कवर्धा जिले के ग्राम ज़िंदा में सरपंच के पति के सीने में दो गोली मार कर आरोपी फरार हो गया, पति की हालत गंभीर बताई जा रही है स्थिति खराब होने के वजह से रायपुर रेफर किया गया है सिटी कोतवाली जांच में जुटी है
जानकारी मिली है कि ग्राम ज़िंदा में नवनिर्वाचित सरपंच सावित्री के पति बीके कौशिक की हत्या की कोशिश की गई, मामला आपसी रंजिश का है
गोली मरने वाले ने ठीक सीने में दो गोली मारी और फरार हुआ, गोली लगते ही पीड़ित पति ज़मन पर गिर पड़ा। आस पास के लोगों को खबर मिलते ही पुलिस को जानकारी दी गई। कवर्धा एसपी तुरंत जांच के लिए पहुंचे
पीड़ित का वीडियो गंभीर हालत में बनाया गया :
पीड़ित ने वीडियो के माध्यम से बताया कि आरोपी 2 लोगों का नाम ले रहा था मनोज और धनेंद्र उसने कहा कि मनोज के साथ मिलकर चुनाव लड़ा आपको तो साथ ही साथ गालियां भी दी पूरा मामला चुनाव संबंधी है आपसी रंजिश में आकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया
प्रदेश में स्थिति भयावह, कवर्धा गोलीकांड की हो उच्च स्तरीय जांच
अपराधगढ़ बनता जा रहा है छत्तीसगढ़- कौशिक (नेता प्रतिपक्ष)
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कहा कि प्रदेश में अपराध पर अंकुश लगने का नाम ही नही ले रहा है। कवर्धा जिले में राजनितिक रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई है।इससे साबित होता है कि अब छत्तीसगढ़ की पहचान अपराधगढ़ के रूप होने लगी है। उन्होंने कहा कि कवर्धा के जिंदा गांव के नवनिर्वाचित सरपंच गंगोत्री कौशिक के पति बिनेस कौशिक पर जिस तरह से भय फैलाते हुए गोली मारी गई, इससे लगता है कि राजनैतिक बदले के लिये यह किया गया है। इस में किसी गिरोह का भी हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोई सुरक्षित नही है। कांग्रेस की सरकार मौन है और हर तरफ अपराधियों के हौसले बुलंद है।उन्होंने कहा कि अपराधी बेखौफ हो कर घुम रहे हैं। पुलिस केवल सियासी इशारों पर काम कर रही है। इस सरकार के 15 माह के कार्यकाल में अपराध का ग्राफ काफ़ी बढ़ा है। जबकि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शून्य है। पूरे प्रदेश बेटियों से लेकर आम लोग सुरक्षित नही है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के साथ दोषियों को कड़ा दंड देने की बात कही है।
video :