
आइक्यूएसी ने आयोजित की बैठक
ख़ैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ ने अपने सामाजिक दायित्यों के निर्वहन के क्षेत्र में आज एक सार्थक कदम बढ़ाया | वि. वि. के आंतरिक मूल्यांकन प्रकोष्ठ (IQAC) ने कुलपति डॉ. ममता चंद्राकर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विश्वविद्यालय एवं सामाजिक संगठन 'निर्मल त्रिवेणी महाअभियान' खैरागढ़ के संयुक्त तत्वावधान में नदी संरक्षण, वृक्षारोपण, प्लास्टिक मुक्त परिसर आदि पर्यावरण संबंधी तथा अन्य सामाजिक कार्यों के आयोजन पर चर्चा हुई | बैठक में सर्वप्रथम उक्त संगठन के संस्थापक भागवतशरण सिंह ने निर्मल त्रिवेणी महा अभियान के क्रियाकलापों से अवगत कराया। तत्पश्चात विश्वविद्यालय के साथ कार्य करने की संभावनाओं पर चर्चा हुई | महाअभियान की ओर से महाअभियान के संयोजक सूरज देवांगन, राजीव चंद्राकर, मंगल सारथी, गौतम सोनी,उत्तम दशरिया ने कुलपति सहित सभी उपस्थितजनों को श्री रुक्खड़ स्वामी के आराध्य विभूति से बने भगवान भोलेनाथ की तस्वीर भेंट की गई।

कुलपति ने की सराहना
कुलपति पद्मश्री मोक्षदा चंद्राकर ने निर्मल त्रिवेणी महा अभियान के कार्यों की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय के सदस्यों को उनसे जुड़कर सार्थक कदम उठाने के लिए प्रेरित किया | कुलपति ने कहा कि महाअभियान ने बीते 3 सालों में नदियों के संरक्षण के लिए सार्थक कदम उठाया है।

ये रहे मौजूद
बैठक में कुलसचिव प्रो. इंद्रदेव तिवारी, IQAC के निदेशक प्रो. हिमांशु विश्वरूप, सहायक कुलसचिव श्री राजेश गुप्ता, डॉ. लिकेश्वर वर्मा, जगदेव नेताम सहित महाअभियान के सदस्यगण मौजूद रहे।
