The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
ख़ैरागढ़ 00 बिना टेंडर और कोटेशन के इवेंट मैनेजिंग एजेंसी व्यापक इंटरप्राइजेस को लगभग ढाई करोड़ से ज्यादा का काम देने वाले विवि प्रशासन ने भुगतान के दौरान भी नियमों की अनदेखी की। बिना विस्तृत बिल के पूरा भुगतान कर दिया। ढाई करोड़ के बेतहाशा इवेंटिंग ठेके के बाद भी विवि प्रशासन का मन नहीं भरा। सुब्रहमणियम एंटरटेनमेंट,बैंगलोर को 27 अप्रैल 2022 को कार्यक्रम प्रस्तूति के लिए 22 लाख 2 हज़ार 346 रूपए, प्रस्तुति के लिए आमंत्रित कलाकारों को 19 लाख 43 हज़ार का भुगतान किया गया। इन कलाकारों के ट्रांसपोर्टिंग का खर्च लगभग 2 लाख रूपए का खर्च जिसमें रेल और फ्लाइट का किराए का भुगतान भी विवि प्रशासन ने किया।
कलाकारों को किया लाखों का भुगतान
परीक्षा मद सहित अन्य मदों की राशि से विवि ने आमंत्रित कलाकारों को लाखों का भुगतान किया।
जिसमें --
पीयूष मिश्रा,मुंबई - 7,08,000
एफ.वासिफुद्दीन डग्गर,नई दिल्ली - 1,40,000
नाट्य वेदा सेंटर फॉर परफॉर्मिग आर्ट - 1,25,000
दिलीप षडंगी,रायपुर - 1,00,000
परितोष सुधीर पोहनकर,कोलकाता - 65000
पंडित ब्रिज नारायण,मुंबई - 1,50,000
मुकुंद नायक,रांची - 1,50,000
योगेश कुमार शंकर,नई दिल्ली - 65,000
कलापिनी कोमकाली,देवास - 1,65,000
चंद्रकांत पांडुरंग पाटिल,कोल्हापुर - 1,50,000
मनोहर कुमार,पश्चिम बंगाल - 1,25,000
बाहर से बुलाए कार्यक्रम उद्घोषक
विवि में डॉ.राजन यादव सहित अन्य मूर्धन्य व्यकित्व मौजूद हैं,जो कार्यक्रम संचालन में पारंगत हैं। लेकिन विवि ने कार्यक्रम में उद्घोषक भी बाहर से बुलाए थे। उद्घोषक के रूप में आमंत्रित सोनिया स्थापक और नमित साहू उक्त आयोजन के लिए 41 हज़ार 200 रूपए का भुगतान किया।
2022 में कर दिए करोड़ों खर्च,23 में फंड की कमी से नहीं हुआ आयोजन
16 वें दीक्षांत समारोह में नियमों को ताक में रखकर किए गए खर्च का असर 2023 में पड़ा। बिगड़ी माली हालत के कारण 2023 में सालों बाद न ही ख़ैरागढ़ महोत्सव हुआ और न ही दीक्षांत समारोह हुआ। विवि प्रशासन खुद बिगड़ी माली हालत की बात स्वीकार कर रहा है।
निर्णयों पर उठ रहे सवाल
विवि में पेंटिंग,ग्राफिक्स,मूर्तिकला के मौलिक मूर्धन्य कलाकार मौजूद हैं। जो राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हैं। ऐसे में रायपुर आर्टिफिशियल इवेंटिंग एजेंसी को काम क्यों दिया गया ?
बिना निविदा और कोटेशन के करोड़ों का काम किसके कहने पर दिया गया ?
विवि में उद्घोषक मौजूद तो हज़ारों खर्च कर बाहर से उद्घोषक क्यों बुलाए गए ?
विवि के कलाकार स्वयं रायगढ़ महोत्सव, भोरमदेव महोत्सव सहित देश व प्रदेश के कोने - कोने में अपनी कला का लोहा मनवा चुके हैं। ऐसे में बाहर से लाखों खर्च कलाकार क्यों आमंत्रित किए गए ?
परीक्षा सहित विवि के छात्र कल्याणक मदों का इस तरह के इवेंट में खर्च कहाँ तक सही है ?
कलाकारों को बुलाने में होता है खर्च - प्रो.आई.डी.तिवारी,कुलसचिव,इंदिरा कला संगीत विवि,ख़ैरागढ़
मामले में इंदिरा कला संगीत विवि के आई.डी. तिवारी ने कहा उद्घोषकों को न्यूनतम राशि का भुगतान किया गया है। बाहर से बड़े कलाकारों को बुलाने में इतना तो खर्च हो ही जाता है। इस वर्ष फंड की कमी थी इसलिए आयोजन नहीं हुआ। आने वाले नवंबर माह में आयोजन होगा। प्रो.तिवारी गवर्मेंट एजेंसी होने के कारण व्यापक इंटर प्राइजेस को काम दिए जाने को जायज ठहरा रहे हैं।