×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

निगम के 3 दिवंगत सफाई कामगारों के आश्रितों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति महापौर ने दिये नियुक्ति आदेश Featured

 

 

राजनांदगांव. छत्तीसगढ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र अनुकम्पा नियुक्ति हेतु पुनिशित निर्देश 2013 एवं संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नया रायपुर के आदेश दिनांक 22 मई 2021 के परिपालन में अनुकम्पा नियुक्ति हेतु गठित छानबिन समिति की अनुशंसानुसार दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित सदस्यों को तीन वर्ष की परीक्षा अवधी तथा नियत स्टायपंेड पर इस निकाय में स्वीकृत सेटअप में सहायक राजस्व निरीक्षक एवं सहायक ग्र्रेड-3 के सीधी भर्ती के रिक्त पद पर वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 1900 (वेतन पुनरीक्षित नियम 2017 अनुसार मैट्रिक्स लेबल-4) में शर्तो के अधीन श्री रविशंकर बासफोड़ आ. स्व.श्रीमती लक्ष्मी बाई बासफोड़ (सफाई कामगार), श्री कबीर नायक आ. स्व. श्री मोहन बरजू नायक (सफाई कामगार) एवं श्री कमल भारती आ. स्व.श्रीमती तुला जनार्दन भारती (सफाई कामगार) को तीन वर्ष की परिविक्षा अवधि में सहायक राजस्व निरीक्षक एवं सहायक ग्र्रेड-3 के पद पर नियुक्ति प्रदान की गयी। जिसका आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार, जल विभाग के प्रभारी सदस्य श्री सतीश मसीह, पूर्व पार्षद श्री अवधेश प्रजापति व श्री एजाज अंसारी उपायुक्त श्री सुदेश कुमार ंिसंह, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि बिमारी, दुर्घटना के कारण असमय निधन पर कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी के आश्रितो को शासन नियमों के तहत अनुकम्पा नियुक्ति देने का प्रावधान है। प्रावधानों के तहत श्री रविशंकर बासफोड़, श्री कमल भारती एवं श्री कबीर नायक को उनके परिजन के आकस्मिक निधन उपरांत आज अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जा रहा है। मैं अपेक्षा करती हूॅ कि तीनों कर्मचारी अपने परिजन के आदर्शो पर चलकर निष्ठापूर्वक इमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी ने भी सभी विभागों को नियम में शिथिलता प्रदान करते हुये आदेशित किये है कि अपने अपने विभाग के दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रितों को अतिशीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करे। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूॅ।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.