The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
सीएमओ बोले - सफाई करते हैं इसलिए किया भुगतान
खैरागढ़. स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता श्रृंगार फंड नगरपालिका में जमकर बंदरबाँट किया गया है। ठेका प्राप्त कर्ता फर्म को बिना शौचालय की सफाई व्यवस्था ठीक किए ही 6 माह की राशि एक मुश्त भुगतान दिखाया गया है। सूत्रों की माने तो पालिका में बीते कार्यकाल के पेंडिंग बिलों का अवलोकन कर राशि के बंदरबाँट की कार्ययोजना बनाकर राशि आहरित की गई है। जानकारी अनुसार बीते शासनकाल के दौरान जिन बिलों को होल्ड में डाला गया था ऐसे बिलों को भी क्लियर किया गया। हालाँकि शौचालय में पसरी गंदगी के बावजूद ठेकाकर्ता फर्म को भुगतान क्यों किया गया। इसका कोई जवाब नहीं मिल पाया।
6 माह से नहीं डला फिनाइल
मामले में सीएमओ प्रमोद शुक्ला ने बताया कि ठेका कर्ता फर्म सफाई करती है इसलिए भुगतान किया गया है. जबकि सच्चाई इससे ठीक अलग है। ज्यादातर शौचालय में गंदगी का आलम है। 6 माह से कई शौचालय को फिनाइल से भी नहीं धोया गया। कभी कभार सफाई होती भी है तो वह भी पालिका के सफाई गैंग के कर्मी ही करते हैं. उसके बावजूद बिना अवलोकन के श्रृंगार की राशि का भुगतान किया गया।
सफाई नहीं, बंदरबाँट है भुगतान की वजह
भास्कर ने 6 माह से अटके भुगतान की असली वजह खंगालने की कोशिश की तो अलग ही कहानी सामने आई। उक्त फर्म को बकायदा भुगतान का विश्वास दिलाया गया। जबकि उक्त फर्म या उसके किसी कर्मचारी ने अब तक किसी भी सार्वजनिक शौचालय की सफाई ही नहीं की। सफाई पूर्व में भी पालिका के सफाई गैंग के कर्मी करते रहे हैं। अलबत्ता एक दो सार्वजनिक शौचालय में नियुक्त केयर टेकर के अवैध रूप से पैसे वसूलने की शिकायत ज़रूर मिलती रही है।
यात्रा निकालकर करेंगें पुतला दहन - दीपक देवांगन
नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन ने कहा कि सार्वजनिक शौचालय में गंदगी पसरी है,तो किस बात का भुगतान कर दिया। सीएमओ सुनते ही नहीं है। हम बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। अब यात्रा निकालकर पुतला दहन करेंगें। कमीशन की बात झूठी है। हमें कोई कमीशन नहीं मिला।
आप खुद समझदार, मैं क्या कहूं - पुरुषोत्तम वर्मा
मामले पर भास्कर संवाददाता को धनेली वार्ड के पार्षद पुरुषोत्तम वर्मा ने पार्षदों को स्वच्छता श्रृंगार में 10 हज़ार वाले कमीशन की बात पर हँसते हुए कहा कि आप तो खुद समझदार हैं। उस पर मैं क्या कहूँ। धान कटाई की वजह से पालिका जा नहीं पाया हूँ। जाऊंगा तो बता पाउँगा।
सीधी बात प्रमोद शुक्ला ( मुख्य नगर पालिका अधिकारी,नगरपालिका परिषद, खैरागढ़ )
सवाल : स्वच्छता श्रृंगार के तहत 1093000 की राशि का भुगतान हुआ है या नहीं ?
जवाब : आप तो पहले ही छाप चुके हो,बताने की क्या ज़रूरत।
सवाल : 2020 से शोभा वेलफयर सोसाइटी को कितने साल के लिए काम दिया गया है?
जवाब : आप पहले बताते तो मैं फ़ाइल देखता. मैं बाद में नस्ती देखकर बताऊंगा।
सवाल : एक साथ 6 माह का भुगतान किया गया. क्यों?
जवाब : फंड नहीं था अब फंड आया तो भुगतान किया गया।
सवाल : शौचालय की स्थिति बद से बदतर है फिर भुगतान क्यों किया गया?
जवाब : सफाई करते हैं इसलिए भुगतान किया गया।
सवाल : शौचालय में केयर टेकर नहीं है तो किस बात का भुगतान किया गया?
जवाब : एक या 2 में ही केयर टेकर रखना है मैं एग्रीमेंट देखकर ही बता पाउँगा।
सवाल : कंपनी की क्या जिम्मेदारी है?
जवाब : उसका मुख्य काम साफ सफाई है। मेंटेनेंस का काम पालिका का है।
सवाल : पालिका की सीट टूटी है, पालिका क्यों मेंटेनेंस नहीं करा रही है?
जवाब : टेंडर बुलाया गया है. जल्द ही मैटेनेन्स कराया जाएगा।