×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

नगर निगम में मनी अभियंता दिवस Featured



राजनांदगांव.अभियंता दिवस के अवसर पर आज 15 सितम्बर 2021 को नगर निगम के कार्यपालन अभियंता कक्ष में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आयुक्त सहित निगम के इंजिनियरों ने भारत रत्न श्री मोक्षगुणम विश्वेस्वरैय्या के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर पूजा अर्चना किये और एक दूसरे को अभियंता दिवस की बधाई दिये।
कार्यक्रम में अभियंता दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि इंजिनियर मतलब तकनीकि अधिकारी, जिसका मुख्य कार्य निर्माण करना हैै। किसी भी कार्य की प्रसांगिकता होनी चाहिये, मतबल यह है कि जो भी कार्य हम करे उसका लाभ लंबे समय तक मिले। वह कार्य दिखे उसका लाभ मिले जिसके आधार पर लोग उसको याद रखे। उन्होंने कहा कि श्री विश्वेस्वरैय्या एक ऐसे ही इंजिनियर थे जिन्होंने अंग्रेज शासन के समय ऐसे कार्य किये जिसे अंग्रेज भी मानते थे और इसी कारण उन्हें भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया गया था। उन्ही की याद में हम आज अभियंता दिवस मना रहे है। हम सबको आज के इस महान दिवस पर संकल्प लेकर उनका अनुसरण कर कार्य करना चाहिये, ताकि लोग हमे भी याद रख सके, तभी अभियंता दिवस मनाने की सार्थकता है।
कार्यक्रम मेें स्वागत भाषण देते हुये कार्यपालन अभियंता श्री दीपक जोशी ने भारत रत्न विश्वेस्वरैय्या जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके ने किया इस अवसर पर प्र. कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता श्री संजय ठाकुर व श्री अतुल चोपड़ा, प्र. सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी व श्री प्रणय मेश्राम सहित उप अभियंतागण उपस्थित थे।

महापौर ने किया वार्ड नं. 20 में उद्यान निर्माण का भूमि पूजन

राजनांदगांव 15 सितम्बर। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा आज रविदास वार्ड नं. 20 स्थित पी.टी.एस. आवासीय परिसर के सामने राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 19.58 लाख रूपये की लागत से उद्यान निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी, राजेश गुप्ता चम्पू व गणेश पवार,वार्ड की पार्षद श्रीमती शकीला बेगम,पार्षद प्रतिनिधि श्री ईसाक खान व श्री अवधेश प्रजापति, पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यर्क्रम के प्रारंभ में पी.टी.एस. के आर.आई. व पुलिस जवानों द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा पी.टी.एस. आवासीय परिसर के सामने उद्यान निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत उद्यान का निर्माण कराया जा रहा है,जिसमें बाउण्ड्रीवाल, पाथवे, लॉन, बैठक व्यवस्था व विद्युत कार्य किया जायेगा। उद्यान के बन जाने के पी.टी.एस. वासियो को मनोरंजन के लिये एक अच्छा स्थान मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि मांग अनुसार इसी प्रकार वार्ड में अन्य कार्य कराये जोयेगें। इस अवसर पर प्र.सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम व उप अभियंता सुश्री आयुषी सिंह सहित पी.टी.एस. वासी उपस्थित थे।

17 को मटन मार्केट बंद
राजनांदगांव 15 सितम्बर। राज्य शासन के निर्देशानुसार ढोल ग्यारस के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर दिन शुक्रवार को नगर निगम सीमाक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं मटन मार्केट पूर्णरूपेण बंद रहेंगे। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य विभाग को उक्त दिवस पर पशुवध एवं विक्रय कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित करने कहा है। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को उक्त दिवस पर मांस विक्रय करते पाये जाने पर मांस जप्त करने, 5000 रूपये अर्थदण्ड वसूलने एवं संबंधित के विरूद्ध यथोचित कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.