जशपुर: जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के तटकेला गांव में भूमि विवाद को लेकर दो सगे भाइयो में खून सवार हो गया, सगे भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दोनों पैर और एक हाथ को काट डाला।
घटना में घायल भाई की ईलाज के दौरान मौत हो गई, पुलिस ने आरोपी भाई और बेटे को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, दो भाइयों खिरोधर यादव और गणेश यादव के बीच में पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर पहले कहासुनी, विवाद इतना बढ़ गया कि गणेश यादव ने अपने बेटे के साथ मिलकर खिरोधर यादव पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
बाप और बेटे मिल कर खिरोधर यादव के दोनों पैरों को शरीर से अलग कर दिया इतने में भी उनका कलेजा नहीं पसीजा तो उन्होंने एक हाथ पर कुल्हाड़ी से हमला कर शरीर से अलग कर दिया।
गांव वालों की मदद से खिरोधर यादव को बगीचा सामुदिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही खिरोधर यादव की मौत हो गई है।
बगीचा पुलिस मामले में आरोपी गणेश यादव और उसके बेटे कुबेर यादव को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।