गरियाबंद: आज 5 सितम्बर को महान दार्शनिक, शिक्षाविद, प्रथम उपराष्ट्रपति, एवं द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी के 133वी जयंती के अवसर वैश्विक महामारी कोरोना(कोविड 19)के कारण 13 मार्च से विद्यालय बन्द होने के कारण छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की महती योजना पढाई तुंहर द्वार के ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था के साथ साथ नवाचारी शिक्षण बुलटू के बोल ,लाउडस्पीकर गुरुजी , पढाई तुंहर पारा मोहल्ला क्लास का संचालन भेंडरी(लोहरसी) में प्राथमिक के 6 स्थानों व पूर्व माध्यमिक के 3 स्थानों पर संचालित कक्षो का निरीक्षण किया।
सभी शिक्षको एवं शिक्षा सारथियों का साल,श्रीफल पेन एवं प्राथमिक के127,पूर्व माध्यमिक के76 बच्चों का पेन ,चॉकलेट भेटकर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के सदस्य चंद्रशेखर साहू,जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष शिक्षा समिति योगेश कुमार साहू,जनपद सदस्य दीपक साहू,द्वारा सम्मानित किया गया।चंद्रशेखर साहू जिला पंचायत सदस्य द्वारा सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।

जनपद उपाध्यक्ष योगेश कुमार साहू द्वारा बच्चों को प्रश्न पूछा गया एवं डॉ राधाकृष्णन जी महान गुणों को बहुत ही सारगर्भित ढंग से बताया गया साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भपेश बघेल के कार्यो को सराहा गया योगेश साहू द्वारा मोहल्ला क्लास के सम्बंध में क्षेत्रिय विधायक अमितेश शुक्ला को जानकरी प्रदान किया।
विधायक अमितेश शुक्ला ने कक्षा संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त किया।जनपद सदस्य दीपक साहू ने डॉ राधाकृष्णन जी के जीवन चरित्र का वर्णन किया जो पहले शिक्षक थे जिन्होने अपने जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप मनाकर शिक्षको को यादगार सम्मान प्रदान किया।
स्वागत भाषण सरपंच मोहन लाल साहू जी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया की आप लोगो ने स्वपहल कर हमारे ग्राम पहुँच कर जो सम्मान शिक्षा सारथियों का दिये वह बहुत ही सराहनीय कदम है जो आने वाले समय मे एक मिशाल के रूप में यादगार होगा।कार्यक्रम में पूर्व जनपद सदस्य चन्दन साहू,उपसरपंच आनन्द साहू,सहकारी समिति लोहरसी के सदस्य हलधर पटेल, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष खेलू राम साहू,खेमुराम साहू, जनपद उपाध्यक्ष के साथ कमलेश यादव,धनंजय साहू मुकेश ध्रुव,टिकेश्वर ध्रुव ,मनीष साहू,टीकमचंद साहू,दौलतराम साहू,पोखराज साहू,खेलावन साहू,उरेन्द्र साहू टीचर एसोसिएशन के प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी पूरन लाल साहू ने भी पढ़ाई तुंहर पारा के कक्षा संचालन को देखकर प्रसन्नता व्यक्त किया गया।

चंद्रभूषण साहू प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला,भागचंद चतुर्वेदी प्रभारी प्रधानपाठक प्राथमिक शाला,शिक्षक गण लालजी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव,रेखराम निषाद,शिक्षा सारथी,चित्ररेखा साहू,नूतन साहू,गुलापा साहू,हीरा ध्रुव,वर्षा ध्रुव,मीनाक्षी ध्रुव,निखिलेश साहू,डिगेश्वर साहू,लाकेश्वर साहू,उमाशंकर साहू,कविता साहू, लक्ष्मी यादव,डुमेश्वरी साहू,उपासना साहू,मनहरण यादव को सम्मानित किया गया।कार्यकम के समापन पर वरिष्ठ शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी द्वारा आभार व्यक्त कर सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।