लखनऊ। विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद का पुतला फूंक कर मुर्दाबाद के नारे लगाए। वीआईपी पार्टी ने डॉ. संजय निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की भी मांग रखी है। गुरुवार को पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में वीआईपी पार्टी द्वारा निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद का पुतला फूंका गया। वीआईपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी ने बताया कि डॉ निषाद का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। वे राजनीति नहीं गुंडागर्दी, हत्या की राजनीति कर रहे हैं। अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष आबाद अली ने बताया कि निषाद समाज को एक अच्छे नेता की जरूरत है ना कि ऐसे घटिया सोच वाली नेता की जो किसी को मारने और जला देने की बात करता हो। आज तक मुकेश साहनी ने कभी कुछ भी टीका टिप्पणी नहीं की है लेकिन जो परेशान होता है वहीं दूसरे के लिए गलत बोलता है। वीआईपी पार्टी के आने से निषाद पार्टी का अस्तित्व खतरे में आ चुका है और अपनी साख बचाने के चक्कर में वह उल्टी-सीधी बयानबाजी कर रहे हैं। डॉ संजय निषाद के खिलाफ पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन हो रहे है और कई जिलों में इनके खिलाफ एफआईआर भी कराई गई है।