लखनऊ। अगर आपको भी मैथ्स व साइंस में दिलचस्पी है, तो यह खबर आपके लिए है। आपके पास मौका है राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होकर इनाम जीतने का। दरअसल, नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स साइंटिस्ट इंडिया के उत्तर प्रदेश चैप्टर के द्वारा अगस्त महीने में एक राष्ट्रीय स्तर का प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है। इस प्रतियोगिता का स्वरूप बहुत जल्द ही तैयार होगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चे भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता का परिणाम इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के साइंटिस्ट द्वारा किया जाएगा। स्टेट डायरेक्टर आबाद अली ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कई प्रोग्राम पहले भी कराएं जा चुके हैं। पूरे भारत में अब तक एक लाख के करीब शिक्षक और बच्चे जुड़ चुके हैं और शिक्षकों के लिए साराभाई साइंटिस्ट अवार्ड भी होने जा रहा है जिसमें कोई भी शिक्षक भाग ले सकता है। इसका लिंक व्हाट्सएप द्वारा या फेसबुक के पेज के द्वारा हासिल किया जा सकता है।