×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

पुलिस इंस्पेक्टर ने अधिकारी पर लगाया आरोप बीमार होने के बाद भी ड्यूटी पर आने का दबाव बना रहे, सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर माँगा इंसाफ

अंबिकापुर: जिले में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें उन्होंने खुद को अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात कही है। दिलबाग ने कुछ अधिकारियों के नाम लेकर कहा कि बीमार हालत में भी उन्हें ड्यूटी पर आने के लिए उनपर दबाव डाला जा रहा है।

लगातार कई महीनों तक परिवार से दूर रहकर उन्होंने ड्यूटी की, मगर जब वो बीमार हुए तो उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा। दिलबाग का कहना है कि दुखी होकर उन्होंने ये वीडियो पोस्ट किया और डीजीपी डीएम अवस्थी से इस मामले में इंसाफ चाहते है।

Also read: रायपुर में मेडिकल स्टूडेंट ने चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी, दो दिन बाद कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

वीडियो वायरल होने पर अब विभाग के अन्य अधिकारी बात करने से बच रहे हैं। मामले में सरगुजा के आईजी रतन लाल डांगी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने रेंज के एसपी से कहा कि अगर विभाग से संबंधित समस्या है तो अपने अधिकारियों को बताएं। वे यथोचित समाधान निकालेंगे। कोई भी कर्मचारी अपनी उचित बात कह सकता है। यदि उसकी मांग उचित होती है तो उसका निराकरण भी किया जाता है।

यह देखने में आया है कि अधिकतर लोग अपनी पोस्टिंग मनचाही जगह कराने को लेकर परिवार के लोगों से वीडियो बनवाकर या दूसरे तरीके से सोशल मीडिया का सहारा लेकर दबाव बनाते हैं जो कि पुलिस जैसे अनुशासित विभाग के लिए कतई उचित नहीं है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.