गरियाबंद: जिले के कोदोबतर मीडिल स्कूल में प्रधान पाठक ने छत के हुक में गमछा डालकर कर ली खुदकुशी, घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जानकारी के मुताबिक प्रधान पाठक ने स्कूल के एक कमरे में खुदकुशी की है।
घटना के समय वह स्कूल में अकेला था, इस दौरान उसका ड्राइवर और एक व्यक्ति उनके साथ थे, जो घटना के समय किसी काम से गरियाबंद गए हुए थे। जैसे ही दोनों वापस लौटे तो उन्होंने प्रधान पाठक को फांसी पर लटके देखा।
थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि प्रधान पाठक बीते कुछ सालों से गरियाबंद में रह रहे थे। वह धमतरी जिले के हसदा खिसोरा का रहने वाला था, परिजनों ने बताया कि वह बीते कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थे, जिसको लेकर उनका इलाज भी चल रहा था। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।