रायपुर: वन मंत्री मोहम्मद के अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन विभाग द्वारा वन्य प्राणियों के अवैध शिकार की रोकथाम सहित वनों की सुरक्षा के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
इस तारतम्य में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि आज मुखबीर की सूचना के आधार पर अचानकमार टायगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में स्थित सुरही ग्राम में तलाशी ली गई।
इसमें मौके पर चीतल का मांस सहित शिकार के लिए प्रयुक्त सामग्रियों को जप्त कर ग्राम सुरही के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
अचानकमार टाइगर रिजर्व के सुरही वन क्षेत्र में शिकारियों द्वारा वन्यजीव का शिकार कर उसे खाने की तैयारी की जा रही थी. मुखबिर से वन्यजीव के शिकार की जानकारी मिलने पर एटीआर की उपसंचालक विजया रात्रे को मिली,
जिसके बाद फॉरेस्ट टीम ने सुरही के एक घर मे दबिश दी, जहां वन्यजीव चीतल के शिकार के बाद उसे पकाने की तैयारी की जा रही थी, जिसपर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 5 किलो चीतल का पका हुआ मांस, शिकार में प्रयुक्त औजार, छोटे-बड़े तार के फंदे, कुल्हाड़ी आदि जब्त किया गया।
वन विभाग की टीम से मिली जानकारी के मुताबिक, शिकार में दो आरोपी पंचू बैगा औऱ मोटू बैगा को हिरासत में लिया गया है, साथ ही मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में टीम जुटी हुई है,
आरोपियों को लोरमी थाने में रखा गया, पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है, मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।