रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की बाढ़ सी आ गई है। आज यानी शनिवार को एक ही दिन में 42 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ और इसके साथ ही कुल एक्टिव केस 150 पर पहुंच गया।
छत्तीसगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट ने जानकारी दी कि आज 42 नये मरीज की पहचान की गई है. जिसमें राजनांदगांव से 10, मुंगेली से 9, बिलासपुर से 8, कोरिया व रायगढ़ से 4-4, सरगुजा से 3, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 2, बलौदाबाजार व जशपुर से1-1 मरीज मिले हैं। बालोद जिले के 2 मरीज़ डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 150 है।
प्रदेश में अब तक 215 कोरोना संक्रमित मिले चुके हैं, जिसमें से 65 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है।सक्रिय मरीजों की संख्या 150 हो गई है।
जमीनों की खरीदी-बिक्री की शासकीय गाइडलाईन की दरों में 30% की छूट,देखिये कब तक मिलेगी छूट
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।