मेष : स्थिति बिल्कुल संभाल कर चलिए। स्वास्थ्य की स्थिति ठीक नहीं है। इम्यून सिस्टम ठीक नहीं है। किसी भी तरह की कोई समस्या हो सकती है। बहुत बचाकर चलिए। स्वास्थ्य, व्यवसाय और प्रेम की अच्छी स्थिति नहीं है। सूर्यदेव को जल दें। लाल वस्तु पास रखें।
…तो लॉकडाउन दो हफ्ते आगे बढ़ाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ?
वृषभ : जीवनसाथी का साथ होगा। थोड़ी बेहतर स्थिति है लेकिन रिस्क न लें। स्वास्थ्य अच्छा है, प्रेम अच्छा है, व्यवसायिक स्थिति भी ठीक है लेकिन कोई रिस्क लेने लायक नहीं है बचाकर चलें। मां भगवती के किसी भी रूप का स्मरण करें।
इंडियन एयरफोर्स विमान के जरिये कुवैत पहुंची भारतीय मेडिकल टीम : देखिये भारत की दरियादिली
मिथुन : शत्रु उपद्रव की आशंका है। थोड़ा परेशानी का अनुभव करेंगे। मानसिक और शारीरिक रूप से सावधान रहने की जरूरत है। बचकर पार करें। प्रेम मध्यम है। व्यवसायिक स्थिति भी मध्यम है। हरी वस्तु पास रखें। लाल वस्तु दान करें।
कर्क : भूमि, भवन, वाहन से सम्बन्धित कोई रिस्क न लें। घर में कोई संक्रमण न आए ध्यान रखें। मां के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। घर में मत उलझें। प्रेम, स्वास्थ्य, व्यवसाय मध्यम है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कोरोना का कहर: कटघोरा में 7 नए मरीज, जमातियों संग दावत उड़ाने वाले कांग्रेसी नेता सहित 13 सपड़ाए Featured
सिंह :बहुत अच्छी स्थिति नहीं है। इम्यून सिस्टम अच्छा नहीं है। प्रेम, स्वास्थ्य, व्यवसाय मध्यम है। कोई भी हरी वस्तु पास रखें। लाल वस्तु का दान करें। सूर्यदेव को जल दें। हनुमान जी का स्मरण करें।
कन्या :बहुत बचाकर पार करें। कोई रिस्क न लें। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यवसाय मध्यम है। हरी वस्तु पास रखें। लाल वस्तु दान करें।
तुला :अपनों से न उलझें। वाणी पर नियंत्रण रखें। ज्यादा मत बोलिए। पूंजी का निवेश अभी कहीं न करें। स्वास्थ्य, व्यवसाय, प्रेम मध्यम है। शनिदेव का स्मरण करना आपके लिए उचित रहेगा।
वृश्चिक : थोड़ा बेहतर समय कहा जाएगा लेकिन कोई रिस्क न लीजिएगा। लेने के देने पड़ जाएंगे। स्वास्थ्य, व्यवसाय, प्रेम मध्यम है। हनुमान जी का स्मरण करें। अच्छा होगा।
धनु : चंद्रमा का लग्न में होना अच्छी स्थिति होती है। लेकिन आप अपवाद में आते हैं। चंचलता बढ़ सकती है। नुकसान हो सकता है। थोड़ा बचकर चलिए। स्वास्थ्य, व्यवसाय, प्रेम मध्यम है। बजरंग बली का स्मरण करें।
फल-सब्जी सहित कृषि उत्पादों के लिए चलेगी कोविड स्पेशल
मकर :खर्च कराने वाली स्थिति है। मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यवसाय मध्यम दिख रहा है। पीली वस्तु दान करें किसी को। सब ठीक होगा।
कुंभ : कोई आर्थिक आश्वासन मिल सकता है। अच्छी स्थिति है आगे चलकर और अच्छी हो जाएगी। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखें। प्रेम की स्थिति भी अच्छी नहीं दिखाई दे रही है। गणेश जी की वंदना करें।
मीन :सरकारी तौर पर कुछ राहत मिल सकती है। कुछ चीजें आपको आश्वासन या मौजूदगी के तौर पर मिल सकती है। व्यवसाय ठीक है। स्वास्थ्य, प्रेम मध्यम है। आराम से पार करें। पीली वस्तु पास रखें। कोई सफेद वस्तु दान करें।
प्रस्तुति : ज्योतिषाचार्य पंडित नरेन्द्र उपाध्याय,गोरखपुर
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।