×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Bollywood में Khairagarh: Portrait देख फिदा हुए टाइगर श्राफ, आशीष की दोस्ती के कायल हैं सोनू सूद भी... Featured

सोनू सूद के साथ आशीष कुशवाहा। सोनू सूद के साथ आशीष कुशवाहा।

मनीष की बनाई पोट्रेट (Portrait) को अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) तक पहुंचाने में महती भूमिका निभाई खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र आशीष कुशवाहा ने...

रागनीति डेस्क. खैरागढ़ के कलाकारों की कला का कायल है बॉलीवुड। हालही में पूर्व छात्र मनीष ताम्रकार की बनाई पोट्रेट (Portrait) को अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) तक पहुंचाने में जिस कलाकार की भूमिका रही, उनका नाम है आशीष कुशवाहा। वैसे तो आशीष फिलहाल दिल्ली में हैं, लेकिन मुंबई में काम करते समय बना बॉलीवुड कनेक्शन छूटा नहीं है।

इसी का फायदा मिला मनीष को। अभिनेता सोनू सूद के परमार्थ से प्रभावित मनीष पोट्रेट (Portrait) पोस्ट कर भूल चुके थे, जिस पर काफी दिनों बाद आशीष की नजर पड़ी। सोनू सूद (Sonu Sood) से के साथ आशीष की बातचीत काफी पुरानी है। इसके अलावा अन्य कलाकारों के साथ भी सोशल मीडिया पर चैटिंग होती है। सोनू सूद को भा गई मनीष की बनाई Portrait, शेयर किया तो देश हुआ दीवाना, हर मिनट आ रही Friend Request

बस, आशीष ने पलक छपकते ही मनीष की पोस्ट सोनू सूद (Sonu Sood) से शेयर कि और रियल हीरो ने वाइस मैसेज के जरिए आशीष से कहा कि वह उन्हें मनीष की लिंक भेजे ताकि वह उसे अपने वाल पर शेयर कर सकें। आशीष ने भी ठीक ऐसे ही किया और देखते ही देखते मनीष की कला का पूरा देश दिवाना हो गया।

बॉलीवुड (Bollywood) के कई अभिनेता आशीष की कला से प्रभावित हैं। टाइगर श्राफ ने अपनी पोट्रेट (Portrait) देखते ही थंप्स अप (Thumbs up) का इशारा किया था। वह कामेडियन कपिल शर्मा को भी अपनी पेंटिंग भेंट कर चुके हैं। आलोक नाथ, नाना पाटेकर आदि कलाकारों ने भी आशीष के काम को सराहा है।

ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण को लेकर काम कर रहे हैं आशीष

आशीष ने बताया कि वर्तमान में वह कांक्रीट जंगल, ग्लोबल वार्मिंग व पर्यावरण विषयों को लेकर काम कर रहे हैं। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से डिग्री कंप्लीट करने के बाद आशीष ने कई प्रदर्शनियों में हिस्सा लिया। सोनू सूद को भा गई मनीष की बनाई Portrait, शेयर किया तो देश हुआ दीवाना, हर मिनट आ रही Friend Request

उन्हें अंकुर उत्कर्ष अवार्ड, जूनियर स्कॉलरशिप, मध्यप्रदेश रूपांकर स्टेट अवार्ड आदि मिल चुका है। वह उज्जैन, जबलपुर, पूणे, भोपाल, जमशेदपुर, मुंबई, ग्वालियर, श्रीनगर आदि के कैंपों में भी भागीदारी निभा चुके हैं।

हांगकांग, इटली और न्यूयार्क में भी है पेंटिंग

आर्शीष की पेंटिंग्स का कलेक्शन मुंबई, दिल्ली, पुणे, हैदराबाद और भोपाल के अलावा विदेशों में जैसे हांगकांग, न्यूयार्क, जकार्ता और इटली में भी है। कोराना काल में भी वह लगातार काम कर रहे हैं। सोनू सूद से गुहार: गरीब हूं सर, पिता जी को कैंसर है... मदद कीजिए, कलाकार मनीष को भेजा मैसेज

Rate this item
(1 Vote)
Last modified on Thursday, 03 September 2020 13:02

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.