होली की लम्बी छुट्टी के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही सोमवार 16 मार्च को शुरू हुई। अपने मंत्रिमंडल तथा अन्य लोगो के साथ सीएम भूपेश मास्क लगाकर सदन में पहुंचे। सेनेटाइजर का उपयोग भी सदन में किया गया। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने दोपहर 12 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
सदन में कोरोना वायरस को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में संग्राम देखने को मिला। सत्तापक्ष जहाँ सदन की कार्यवही स्थगित करने की मांग की, वहीँ विपक्ष ने प्रश्नकाल को चलने की मांग की।
इससे पहले सदन में संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने अजय चंद्राकार को अपना मेडिकल चेकअप कराने की सदन में आसंदी से मांग की। सदन में विपक्ष के विरोध करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने सदन में कहा कि मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे को सदन में कोरोना वायरस पर बोलने की अनुमति दी गयी ।
सदन में हुआ हंगामा
छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष लगातार प्रश्नकाल को चलाने की मांग कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रश्नकाल को चलने देना चाहिए। इसके बाद विपक्ष सदन में हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सदन में कहा कि सदन पूरी तरह से सेनेटाइस है, सदन के अंदर मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं है। इसपर विपक्ष ने कहा कि जब सदन सनेटाइज है तो चर्चा क्यो ना हो।