चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने अबतक 60 देशों को इसकी चपेट में ले लिया है। भारत में संक्रमित लोगों की संख्या अबतक 100 का आंकड़ा पार हो गयी है। जिसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिला है जहाँ संक्रमित लोगों की संख्या 30 से ज्यादा हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, जिम, पब्लिक लाइब्रेरी, स्कूल-कॉलेजों, चिड़ियाघर को पहले ही बंद करने के आदेश दे दिए हैं। यहाँ तक की प्रदेश के सभी जिलों के जेल में सजा काट रहे कैदियों को भी 31 मार्च तक उनके परिजन से मुलाकात पर रोक लगा दी गयी है।
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रायपुर एम्स में 24 घंटे जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है। सर्दी खांसी के संदिगध मरीजों के बलगम आदि की जांच किसी यहाँ की जाएगी। जिन लोगों के इस सम्बन्ध में किस प्रकार की कोई शिकायत हो तो वे नंबर 1207 गेट नंबर 5 के माइक्रो बायलॉजी विभाग में आकर जांच करा सकते हैं। नोडल अफसर डॉक्टर अनुदिता भार्गव कमरा मरीजों की जांच के लिए यहां उपलब्ध रहेंगी।