The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
खैरागढ़. कांग्रेस ने भाजपा की नगरपालिका अध्यक्ष व नगर की बदहाल व्यवस्था पर आरोपों की झड़ी लगा दी है। और अपने इस मिशन को मिशन संडे नाम दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के नेतृत्व में पालिका अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर के गृह वार्ड अमलीपारा पहुंचा। जहां डेढ़ वर्ष पूर्व 23 लाख 91 हजार रुपए के लागत से बने तालाब का निरीक्षण किया तालाब में उतरकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने मुआयना किया। तालाब में एस्टीमेट का मिलान किया गया। जिसमें खामी पाई गई। तालाब के चारों ओर पत्थर का दीवाल नहीं बना है। एक तरफ बनाया गया है। वह भी पूरी तरह से टूट गया है। तालाब में कोई गहरीकरण नहीं किया गया। तालाब पेव वर्क नहीं हुआ है। लाइट खंभा भी नहीं है। तालाब में बोर तो कराया गया परंतु बोर में पंप मशीन आज तक फिट नहीं किया गया है। देवांगन ने आगे बताया कि तत्कालीन अध्यक्ष व वर्तमान नगर पालिका के अध्यक्ष द्वारा उक्त तालाब की भूमि पूजन किया गया लेकिन तालाब पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है लाखों के भुगतान ठेकेदार को बिना सत्यापन के कर दिया है ठेकेदार ने तालाब कार्य पूर्ण कर नगर पालिका को हैंडओवर भी कर दिया है परंतु जो स्टीमेट के आधार पर तालाब में कार्य नहीं दिया गया है।
किया भ्रष्टाचार और फ़ाइल गुमने का बहाना
देवांगन ने आगे बताया कि नगर में करीब एक करोड़ की लागत से लालपुर, मोंगरा, जयराम तालाब, अमलीपारा मे तालाब सौंदर्यकरण किया गया। परंतु इतनी शासन की राशि खर्च कर एक गिलास पानी नहीं है न ही तालाबों में वार्डवासी उपयोग उपयोग कर पा रहे हैं मवेशी को पीने का पानी नसीब नहीं है.
देवांगन ने तालाब निर्माण पर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार आरोप लगाते हुए कहा कि तालाब निर्माण की फाइल पालिका मे उपलब्ध नहीं है. फाइल के ग़ुमने से लाखों रुपए का भ्रष्टाचार प्रमाणित हो रहा है जिसकी जांच की मांग कलेक्टर से की जावेगी।
रद्द करा दिया सेंक्शन सीसी रोड
वार्ड निवासी कमलेश वर्मा ने कहा कि सीसी रोड निर्माण के लिए कई बार पालिका अध्यक्ष के पास शिकायत किया था काम नहीं हो पाया था. इसके बाद विधायक के पास जाने से सीसी रोड निर्माण सेंसन हो गया था आपसी द्वेष के कारण पालिका अध्यक्ष के द्वारा सेंसन को रद्द कर दिया वार्ड मे कोई भी प्रकार का काम नहीं हो पा रहा है।
आधी राशि खर्च कर मैदान बना दिया खेत
प्रतिनिधिमंडल ने तालाब निरीक्षण बाद शहर के वार्ड क्रमांक 13 धनेली में 80 लाख के लागत से बने खेल मैदान का निरीक्षण किया खेल मैदान में भी प्रतिनिधिमंडल ने आश्चर्य व्यक्त किया खेल मैदान पूरी तरह से खेत बना हुआ है कोई समतलीकरण नहीं किया गया है स्टेडियम निर्माण नहीं है कमरे बने हैं उसमें गुणवत्ता की कमी के कारण दीवार में बड़ी-बड़ी दरारें दिखाई दे रही है खेल मैदान के आधी राशि का भुगतान ठेकेदारों को किया जा चुका है।
मोंगरा तालाब की मिट्टी
विधायक प्रतिनिधि अरुण भारद्वाज ने खेल मैदान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहां की खेल मैदान में बुनियादी सुविधा नहीं दिया गया। मैदान में बाउंड्री वालों नहीं है बल्कि मोगरा तालाब की खुदाई की गई मिट्टी को खेल मैदान में डाला है। नगर पालिका द्वारा एक ही मिट्टी का दो जगह बिल लगाकर राशि आहरण किया गया है।
शराब पीने का बना अड्डा
नेशनल मैराथन खिलाडी संत निषाद ने बताया कि इसको देख के कही भी नहीं लगता है कि खेल मैदान है. हमारे बाजु मे जुताई हुआ है पानी का पाईप पड़ा हुआ ऐसा लग रहा है कि इसमें किसान खेती करने के लिए तैयारी कर रहा है. अंदर आकर देखे तो ऐसा लगा पालिका प्रशासन शराब पिने वालो के लिए एक अड्डा बनाया है शराब का बॉटल पानी पाउच, डिस्पोजल पड़ा हुआ है.
ये रहे मौजूद
कार्यकर्म मे विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, प्रदेश सचिव नरेंद्र सेन, डॉक्टर अरुण भारद्वाज, महेश यादव, पूर्व पार्षद, पुरन सारथी, सूर्यकांत यादव, रविंद्र सिंह गहरवार, संत निषाद, भारत चंद्राकर, शेखर दास वैष्णव, सहित वार्ड वासी नरेंद्र वर्मा कमलेश वर्मा कुशल वर्मा गौतम चंद्राकर भावेश साहू, रोहित वर्मा मौजूद थे