बिजली वितरण कंपनी ने सघन विद्युत बकाया वसूली अभियान चलाकर 24 बकाएदारों द्वारा छह लाख 38 हजार रुपए का भुगतान कराया साथ ही 95 बकाएदार उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिए।
बिजली वितरण कंपनी दुर्ग क्षेत्र के विभागीय नगर संभाग भिलाई पश्चिम के कोहका जोन में सघन विद्युत बकाया वसूली अभियान चलाया गया। इस दौरान बकाएदारों से विद्युत बकाया भुगतान करने की अपील की गई। 24 बकाएदारों द्वारा छह लाख 38 हजार रुपए वसूला गया। और बार-बार नोटिस अथवा अपील करने के बावजूद भी बिजली बिल की राशि का भुगतान नहीं करने वाले 95 बकाएदार उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दी गयी।
कार्यपालक निदेशक ने दिया यह निर्देश
दुर्ग क्षेत्र के छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल का भुगतान करने और अप्रिय विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बचने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शासन द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को चार सौ यूनिट बिजली की खपत पर आधे दर पर भुगतान की सुविधा दी गई है। बकाएदार उपभोक्ता बकाया राशि जमा कर इस छूट का लाभ ले सकते हैं।
हाफ बिजली बिल योजना की जानकारी भी दी गयी
कार्यपालन अभियंता आरके चंद्राकर एवं उनकी टीम ने उपभोक्ताओं को विद्युत बकाया वसूली एवं लाईन काटने के साथ-साथ विद्युत के समुचित उपयोग के लिए प्रचार-प्रसार किया और हाफ बिजली बिल योजना की जानकारी भी दी गई। विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सख्त कार्यवाही किए जाने की जानकारी भी टीम ने दिए।
कनेक्शन काटने के पहले की अपील
उन्होंने बताया कि विद्युत विच्छेदन की प्रक्रिया के पहले बकाएदारों की सूची बनाई गई एवं कनेक्शन काटने के पहले उन्हें फोन पर सूचित कर अपील भी किया गया। चन्द्राकर ने बताया कि बकाया राशि जमा करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन पुनः जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत विच्छेदन की यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।