×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

रागनीति फॉलोअप : 2022 - 23 की अध्यक्ष व पार्षद निधि से सिर्फ कुर्सी खरीदकर किया लाखों का हेरफेर Featured

ख़ैरागढ़ 00 सीएमओ सूरज सिदार ने भले ही कुर्सी खरीदी के मामले से पल्ला झाड़कर गेंद नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा के पाले में डालने की कोशिश की है। लेकिन रागनीति की पड़ताल में कुर्सी खरीदी में हुए भ्रष्टाचार की एक - एक परत खुल रही है। वार्ड क्रमांक 01 पिपरिया में कागज़ों में बसंतप्रभा इंटर प्राइजेस,ख़ैरागढ़ से 153400 की लागत से 20 नग कुर्सी खरीदी का बिल लगाया गया है। राशि पार्षद निधि की है। पूरे वार्ड का मुआयना करने पर मात्र 6 कुर्सियां ही नज़र आईं। वार्ड क्रमांक 01 में 148000 की लागत से भी कुर्सी की खरीदी हुई है। जिस पर वार्ड पार्षद पति राधे पटेल से संपर्क का प्रयास किया तो राधे ने व्यवस्तता बताते हुए कहा कि कुर्सी तो 20 ही खरीदी गई है।

 

इसी तरह वार्ड क्रमांक 02 पिपरिया में अभिषेक इंटर प्राइजेस,डोंगरगढ़ से 180000 की आरसीसी कुर्सियां खरीदी गई हैं। वार्ड नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा का है। वार्ड में मुआयना करने पर मात्र 11 नगर कुर्सियां ही नज़र आईं। वार्ड क्रमांक 03 गायत्री नगर मोंगरा व इतवारी बाज़ार वार्ड क्रमांक 09 में अभिषेक इंटर प्राइजेस,डोंगरगढ़ से 600000 की लागत,वार्ड क्रमांक 03 में अर्नव ट्रेडिंग,ख़ैरागढ़ से 123000 की लागत,वार्ड क्रमांक 03 में ही अर्णव ट्रेडिंग,ख़ैरागढ़ - 27000 की लागत से कुर्सियां की खरीदी गईं हैं। इन दोनों वार्डों में कुल 7,47,000 की लागत से कुर्सियां खरीदी गईं हैं। लेकिन अवलोकन के दौरान मात्र 16 नग कुर्सियां ही नज़र आईं। इन दोनों वार्डों में अध्यक्ष व पार्षद दोनों निधियों से कुर्सियां खरीदी गई हैं।

 

 

वार्ड क्रमांक 04 राजफैमिली व वार्ड क्रमांक 07 गोल बाज़ार में बसंत प्रभा इंटर प्राइजेस,ख़ैरागढ़ से 226560 की लागत से कुर्सियां खरीदी गई हैं। वार्ड क्रमांक 04 में ही 163720 की लागत से कुर्सियां खरीदी गईं हैं। लेकिन अवलोकन में वार्ड क्रमांक 07 गोलबाजार में मात्र 2 सीमेंट की कुर्सियां ही भौतिक रूप से नज़र आईं। वहीं वार्ड क्रमांक 04 राजफैमिली में 28 नग मिलीं। वार्ड क्रमांक 05 ठाकुरपारा,वार्ड क्रमांक 15 अमलीडीह व वार्ड क्रमांक 20 टिकरापारा में अभिषेक इंटर प्राइजेस,डोंगरगढ़ से 870000 की लागत से कुर्सियों की खरीदी गई है। लेकिन भौतिक रूप से वार्ड क्रमांक 05 में महज़ 13 नग कुर्सी ही नज़र आई । वार्ड क्रमांक 08 तुरकारी पारा में 450000 की लागत से कुर्सी खरीदी गई। लेकिन पूरे वार्ड में मात्र 09 नग की कुर्सी ही नज़र आई। वार्ड क्रमांक 06 बरेठपारा,वार्ड क्रमांक 11 किल्लापारा, वार्ड क्रमांक 17 दाउ चौरा में भी 10,10,000 रूपए कागज़ में कुर्सियो पर खर्च किए गए हैं। लेकिन पड़ताल में वार्ड क्रमांक 06 बरेठपारा में 05 नग,वार्ड क्रमांक 11 तुरकारीपारा में 19 नग कुर्सियां,वार्ड क्रमांक 10 में 150000 की लागत से कुर्सी की खरीदी दस्तावेजों में नज़र आ रही है। लेकिन मौके पर एक भी कुर्सी नज़र नहीं आई। 

 

 

वार्ड क्रमांक 19 टिकरापारा व वार्ड क्रमांक 12 अमलीपारा में बसंत प्रभा इंटर प्राइजेस से 3,06,800 की लागत से कुर्सी खरीदी गई। लेकिन भौतिक रूप से वार्ड क्रमांक 12 में 17 नग कुर्सी ही नज़र आई। वार्ड क्रमांक 14 सोनेसरार में आयरन कुर्सी - हक इंटरप्राइजेस,डोंगरगढ़ से 450000 की लागत, वार्ड क्रमांक 16 में 13 नग कुर्सियां बसंतप्रभा इंटरप्राइजेस से 102778 से खरीदी गई हैं। वार्ड क्रमांक 19 टिकरापारा, वार्ड क्रमांक 12 अमलीपारा,वार्ड क्रमांक 09 इतवारी बाजार में हक इंटरप्राइजेस से 750000 की लागत से कुर्सियाँ खरीदी गई हैं। अवलोकन के वार्ड क्रमांक 09 में 13 नग कुर्सियाँ ही नज़र आईं। वार्ड क्रमांक 15 अमलीडीहकला में 18 नग कुर्सियां हक इंटरप्राइजेस,डोंगरगढ़ से 150000 की लागत,वार्ड क्रमांक 20 में शशि कॉन्सुट्रक्शन,रायपुर से 210000 की लागत,वार्ड क्रमांक 08 तुरकारीपारा, वार्ड क्रमांक 16 दाउ चौरा ,वार्ड क्रमांक 17 दाउचौरा में बसंत प्रभा इंटर प्राइजेस से 360490 की लागत से खरीदी गई हैं। 

 

 

अध्यक्ष निधि से भी हुई खरीदी

 

 

इसके साथ ही अध्यक्ष निधि से 18 नग रेगुलर आरसीसी बसंत प्रभा इंटरप्राइजेस,ख़ैरागढ़ से 127440,बसंत प्रभा इंटर प्राइजेस,ख़ैरागढ़ से 30 नग 230100,बसंत प्रभा इंटर प्राइजेस से 10 नग आरसीसी कुर्सी 120360,बसंत प्रभा इंटर प्राइजेस से 10 नग स्टील कुर्सी 153400 की लागत से खरीदा जाना बताया गया है। सभी कुर्सियों की खरीदी अलग - अलग दर पर खरीदा जाना बताया गया है।

 

 

भाजपाई वार्डों में भी खरीदी

 

 

ऐसे नहीं है कि मात्र कांग्रेसी पार्षदों ने ही कुर्सी खरीदी में अपनी सहमति दी। बल्कि भाजपाई वार्ड क्रमांक 07,गोलबाजार,वार्ड क्रमांक 20 टिकरापारा,वार्ड क्रमांक 08 तुरकारी पारा,वार्ड क्रमांक 06 बरेठपारा,वार्ड क्रमांक 11 किल्लापारा,वार्ड क्रमांक 17 दाउचौरा,वार्ड क्रमांक 10 लालपुर,वार्ड क्रमांक 12 अमलीपारा,वार्ड क्रमांक 14 सोनेसरार में भी कुर्सी खरीदी हुई।

 

 

फ़र्ज़ी बिलों के सहारे लाखों का हेरफेर

 

 

साफ तौर पर फ़र्ज़ी बिलों के सहारे लाखों रूपयों का हेरफेर किया गया है। जिसकी बंदरबाट की गई है। कुर्सियों का बिल प्रत्येक फर्म से अलग - अलग प्रति नग के अनुसार लिया गया है। सत्र 2022 - 23 में अध्यक्ष व पार्षद निधि के रूप में प्राप्त संपूर्ण राशि सीधे सीधे कमिशनखोरी की भेंट चढ़ चुकी है। 

 

 

पालिका बना भ्रष्टाचार का गढ़,कलेक्टर से करेंगें शिकायत - राकेश गुप्ता,सांसद प्रतिनिधि,नगरपालिका परिषद,ख़ैरागढ़

 

 

नगरपालिका में सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि फ़र्ज़ी बिलों के सहारे लाखों रूपए निकाले गए हैं। पूरे मामले में दोषियों पर कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए। चाहे दोषी कोई भी हो। गुप्ता ने कहा कि पालिका पूरी तरह से भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है,वे खुद मामले की शिकायत कलेक्टर से करेंगें।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.