खैरागढ़ 00 नि:संतान दंपतियों के लिए 17 अगस्त को सुबह 11 बजे से निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पहलाजानी आई वी एफ सेंटर भिलाई एवं रायपुर के द्वारा आप के शहर खैरागढ़ में सतनाम भवन बस स्टैंड के पास आयोजित किया जा रहा है। आयोजित शिविर में निःशुल्क पंजीकरण और निःशुल्क परामर्श की व्यवस्था है। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दम्पत्ति इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं। नि:संतान रोग विशेषज्ञ डॉ. नमीता चन्द्रा दंपतियों को चिकित्सकिय परामर्श और नि:संतानता से जुड़ी बीमारियों के आधुनिक उपचारों के बारे में सुझाव देंगी और वे मरीजों की काउंसिलिंग भी करेंगी साथ ही साथ ये भी समझाया जायेगा कि ऐसे दंपति सही प्रक्रिया अपनाकर मातृत्व-पितृत्व सुख प्राप्त कर सकते हैं।
एक ही छत के नीचे होगी सारी जाँच
उन्होंने कहा कि सेंटर में एक छत के नीचे हाई रिस्क प्रेगनेन्सी, फुल टर्म नॉर्मल डिलीवरी, एंडोमेट्रियोसिस ट्रीटमेंट एवं सर्जरी, कोलपोस्कोपी और पैप स्मीमर, स्त्री रोग और प्रसूति, स्तन गांठ छांटना, एनेस्थिसियोलॉजी, प्री एवं पोस्ट नेटल केयर सहित अन्य उपचार उपलब्ध हैं। नि:संतान दंपतियों के लिए यह आधुनिक आईवीएफ सेंटर है। वे यहां समुचित उपचार लेकर घर में शिशु की किलकारियां सुनने का सुख प्राप्त कर सकते हैं।