The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
छुईखदान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा के कार्यक्रमों की कड़ी में प्रदेश महिला मोर्चा के आह्वान पर ज़िलाध्यक्ष मधुसूदन यादव व प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष डा रेखा मेश्राम के मार्गदर्शन एवं महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष किरण साहू के नेतृत्व में महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शैव्या वैष्णव ने कार्यक्रम किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजलक्ष्मी पंसारी व छुईखदान नगर पंचायत अध्यक्ष दीपाली आशीष जैन की उपस्थिति मे एनिमिक गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों को पौष्टिक खाद्य पदार्थ के पैकेट वितरण किया गए व जागरूकता अभियान चलाया गया।
बच्चों के स्वास्थ्य का रखें ध्यान
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजलक्ष्मी पंसारी ने अपने उद्बोधन में सभी माताओं से अपील की , कि चूँकि बच्चे ही देश का भविष्य हैं अतः ये हम सभी की ज़िम्मेदारी है की बच्चों के स्वास्थ का ध्यान रखा जाए । नगर पंचायत अध्यक्ष डा दीपाली जैन ने सभी गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ एवं अपने आने वाले बच्चे के लिए सजग रहने और अपने आहार पर पूरा ध्यान देने की अपील की ।
महिला शसक्तीकरण है संभव
महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शैव्या वैष्णव ने महिलाओं को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओ का लाभ सम्बन्धित जानकारी दी और किसी भी समस्या में वे सदैव उनकी मदद के लिए तत्पर रहेंगी। मीडिया प्रभारी आरती यादव ने प्रधानमंत्री जी के द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला। महामंत्री श्रीमती ज्योति जंघेल ने कहा को परस्पर सहयोग से ही महिला सशक्तिकरण सम्भव है
कार्यक्रम में सभी वार्डों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन दीदी उपस्थित रही।
ये रहे मौजूद
महिला मोर्चा के पदाधिकारी तुलसी कुम्भकार, केतकी देवांगन, कमला यादव, बिशन पाल, सरस्वती जायसवाल, संतोषी श्रिवास , राधा देवांगन, एवं बड़ी संख्या में महिलाएँ उपस्थित रहीं । डा दीपाली आशीष जैन ने आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिन दीदियों को पूरे समर्पण के साथ कार्य करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया । अंत में सभी के जलपान की व्यवस्था रखी गई।