युवाओं ने किया विधायक महोदय का स्वागत
छुईखदान. छुईखदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस दौरान मैदान में उपस्थित सभी युवाओं व युवतियों ने विधायक महोदय का गर्मजोशी से स्वागत किया। समापन मैच में छुईखदान फुटबॉल अकैडमी ने जंगलपुर की टीम को 1-0 से हरा, विजय प्राप्त की। विधायक ने अपने उद्बोधन में खेलों के जीवन मे महत्व को समझते हुए यह बात कही के खेल से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास तो होता ही है। साथ मे हमारी सांस लेने की छमता में वृद्धि और फेफड़ों का भी विकास होता है। और आजके इस कोरोना जैसी महामारी के दौर में जिनके फेफड़े मजबूत रहते हैं, उन्हें सांस और कोरोना जैसी घातक बीमारियों से लड़ने में आसानी होती है।
की 30 हज़ार की घोषणा
विधायक महोदय ने इस दौरान फुटबॉल मैदान को स्टेडियम का स्वरूप देने, मैदान में फ्लड लाइट व पानी की व्यवस्था करने एवं छुईखदान फुटबॉल अकैडमी को विविध खेल सामग्री के क्रय हेतु 30,000/- के आर्थिक मदद करने की घोषणा की।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान विधायक महोदय के साथ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गिरिराज किशोरदास, केंद्रीय विधायक प्रतिनिधि खैरागढ़ कन्हैया सिंह बैस, विधायक प्रतिनिधि सुदीप श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि अमित महोबिया, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संजय महोबिया, विधायक प्रतिनिधि एवम छुईखदान फुटबॉल अकैडमी के संयोजक राजेश चौबे, विधायक प्रतिनिधि शैलेश देवांगन , विधायक प्रतिनिधि अख्तर रजा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं नगर वासी मैदान में उपस्थित रहे।