The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों की डिमांड पर एसडीएम ने 10 सितंबर गुरुवार शाम 7 बजे से 18 सितंबर शुक्रवार तक पूर्ण लॉकडाउन के दिए आदेश।
खैरागढ़. एसडीएम के आदेश में बाद 10 सितंबर गुरुवार से खैरागढ़ में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान अस्पताल, मेडिकल स्टोर, शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालय, बैंक, मीडिया, पेट्रोलपंप और गैस एजेंसियां तो खुली रहेंगी। BREAKING : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में सप्ताह भर के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा, आदेश जारी
लेकिन सब्जी व फल मार्केट के साथ किराना दुकान भी पूरी तरह से बंद रहेगा। दूध व डेयरी वालों को सुबह 6 से 10 बजे तक केवल दूध बेचने की अनुमति दी गई है। कृषि कार्य से संबंधित दुकानें सुबह आठ से तीन घंटे तक खुली रहेंगी।
शहर में सभा, जुलूस का आयोजन पूर्णत: बंद रहेगा। धार्मिक स्थल, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम पूर्णत: स्थगित रहेंगे। बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बाहर जाने पर सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त, ड्यूटी से गायब रहने पर 70 से ज्यादा टीचरों को नोटिस
अतिआवश्यक होने पर ये पहचान पत्र लेकर ही निकलें
टीआई नासिर बाठी ने बताया कि अतिआवश्यक होने पर इमरजेंसी के दौरान आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, लाइसेंस, पेन कार्ड आदि सरकारी पहचान पत्र लेकर ही बाहर निकलें।
व्यापारियों ने की होम डिलीवरी की तैयारी, बनाया एप भी
लॉकडाउन के दौरान किराना से लेकर फल सब्जी वालों ने होम डिलिवरी की तैयारी की है। एक व्यापारी ने तो एप भी बनाया है। किराना व्यवसायी नितेश जैन ने बताया कि उनके एप में कोई भी ग्राहक किसी भी समय ऑर्डन कर सकता है, लेकिन होम डिलीवरी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही होगी। Big Conspiracy : डायवर्सन से पहले देखा, पर नहीं लिखा नाला, आरआई बोले- पटवारी का दोष, तहसीलदार खामोश!
इसके अलावा नितेश के वाट्सएप नंबर 8070180000 पर भी ऑर्डर दिए जा सकते हैं। इसी तरह गोविंद किराना स्टोर्स- 9329827300, सांखला ब्रदर्स- 9424210832, किशन खत्री- 947762104 के नंबर पर कॉल कर ऑर्डर दिए जा सकते हैं।
सब्जी विक्रेता: मुकेश वाधवानी- 8811420304, ज्ञानेंद्र वर्मा- 8223802166, फल विक्रेता: निखिल: 9926507600 और दुर्गेश- 8878906083, डेली नीड्स- 9302703282, नॉनवेज: रमन- 9669507600 आदि नंबरों पर भी कॉल कर ऑर्डर दिए जा सकते हैं।
लगातार बढ़ रहे मरीज, इसलिए किया लॉकडाउन
शहर में पिछले सात दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने एसडीएम से लॉकडाउन करने का आग्रह किया। इसी को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन का आदेश दिया गया है। Big Conspiracy : डायवर्सन से पहले देखा, पर नहीं लिखा नाला, आरआई बोले- पटवारी का दोष, तहसीलदार खामोश!