The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
बड़ी ख्वाहिशें पूरी करने के लिए अपनाया गलत रास्ता, अब पुलिस की अभिरक्षा में हैं किशोर।
रायगढ़। सारंगढ़ थाना क्षेत्र के 4 छात्रों ने अपनी बड़ी-बड़ी ख्वाहिशें पूरी करने गलत रास्ता अख्तियार किया, जिसका परिणाम यह है कि वे सारंगढ़ पुलिस की अभिरक्षा में है, जिन्हें आज किशोर न्यायालय प्रस्तुत किया जाएगा।
वहीं तमनार पुलिस पिछले 6 दिनों में 24 चोरी की दुपहिया 9 बाइक चोरों से जब्त किया गया है, ये बाइक चोर जिले की बाइक चोरी कर ओडि़शा क्षेत्र में बेच रहे थे। Also read: Cyber Attack से उभरी गड़बड़ी: AIIMS Raipur में न कर्मचारियों का रिकॉर्ड और न भर्ती का हिसाब, जानकारी छिपा रहा प्रबंधन ...
गत दिनों से संपत्ति संबंधी अपराधों में वृद्धि देखी जा रही है, साथ ही बहुतायत मामलों को ट्रेस करने में जिला पुलिस कामयाब रही है । वर्तमान अनलॉक फेज व लंबे लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सभी राजपत्रित अधिकारियों को सचेत किया गया था कि इस दौरान लूट, चोरी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में लगाम लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत किया जाए।
साथ ही सभी थाना, चौकी प्रभारियों को वर्तमान में सूचना तंत्र मजबूत कर , संदिग्धों की जांच, पेट्रोलिंग, गस्त सुदृढ़ करने निर्देशित किया गया है। सभी थाना, चौकी प्रभारी अपने सूचना तंत्र को बेहतर किए हैं, जिसका परिणाम भी नजर आ रहा है। Also read : Cyber attack : AIIMS Raipur का मेल खोला और गायब हुए भ्रष्टाचार के सबूत, अब डेटा के बदले डॉलर मांग रहा हैकर ...
सारंगगढ़ के थाना प्रभारी आशीष वासनिक के नेतृत्व में 17 जुलाई को सारंगढ़ स्टाफ ने रानीसागर में मुखबिर द्वारा बताए संदेही के मकान में दबिश दी, जहां से एक किशोर बालक चोरी की बाइक घर में छिपा कर रखा है।
अपचारी बालक को सारंगढ़ पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि उसने अपने अन्य 3 साथियों के साथ चंद्रपुर, सराईपाली, सरिया दुर्ग-भिलाई में 6 बाइक और 2 स्कूटी तथा 15 जुलाई की दरमियानी रात सारंगढ़ के दुबे कॉलोनी से एक लाल रंग की पल्सर व एक ग्रे रंग का एक्टिवा चुनाए हैं।
इस प्रकार चारों अपचारी बालकों ने कुल 10 नग दुपहिया कीमती 4 लाख 85,000 की चोरी किए थे। अपचारी बालकों ने चोरी की बाइकों को आपस में बंटवारा कर लिए थे, जिसे उनके मेमोरेंडम पर सभी 10 दुपहिया वाहनों को उनके घरों से बरामद किया गया है। थाने में चोरी की बाइकों के संबंध में कार्रवाई की गई है।
तमनार पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
तमनार पुलिस ने 11 जुलाई को क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 1-भोलेशंकर कैवर्त, जांजगीर-चाम्पा, 2-पुन्नी लाल खाडिया लैलूंगा 3- परमेश्वर उर्फ राजा सुन्दरगढ़ ओडिसा को गिरफ्तार कर 12 चोरी की मोटर सायकलों को बरामद किया गया था।
आरोपियों ने अपने साथी एवं इस गैंग के मास्टर माइंड नित्यानंद खडिया निवासी सुन्दरगढ़ ओडि़सा का नाम बताए थे, जो चोरी की बाइक को उड़ीसा एवं रायगढ़ के बार्डर के गांवों में बेचा करता था।
तमनार टीआई अभिनव कांत सिंह थाने के आरक्षक अरविंद पटनायक को गिरोह के मास्टर माइंड पर निगाह रखने तैनात किया गया। आरक्षक अरविंद पटनायक की सूचना पर कल एक अपचारी बालक सहित गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे कल 12 दुपहिया जब्त किया गया है।
इस प्रकार तमनार पुलिस द्वारा 11 जुलाई को 12 एवं 17 जुलाई को 12 कुल 24 तथा सारंगढ़ पुलिस द्वारा 10 बाइक जुमला 34 दुपहिया बरामद किया गया है। आरोपी नित्यानंद खाडिया, राजेश किसान को बाइक चोरी के अप.क्र. 236, 242/2020 एवं 4 अन्य के विरुद्ध धारा 41(1+4)जाफौ/379 ताहि की कार्रवाई की गई है।
Also read:छत्तीसगढ़: राज्य के 2502 गौठानों के लिए CM भूपेश बघेल का बड़ा फैसला
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें