बिलासपुर. Social Media के जरिए धोखाधड़ी करने और महिलाओं को झांसा देने का मामला छत्तीसगढ़ में भी सामने आया है। बिलासपुर जिले के हिर्री थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति को युवक द्वारा मोबाइल में मैसेज भेजकर बेटी की तस्वीर को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी पहले तो शरारती व्यक्ति द्वारा शरारत करना समझकर उन्होंने मैसेज की ओर ध्यान नहीं दिया। फिर व्यक्ति को युवक द्वारा मैसेज आया तब पिता ने हिर्री पुलिस को इस मामले की जानकारी दी।
हिर्री पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किसान के मोबाइल पर 14 जुलाई को शाम 4 बजे मैसेज आया और फिर 16 जुलाई को फिर से उनके मोबाइल पर मैसेज आया और मैसेज भेजने वाले व्यक्ति ने फिर से 3 लाख रकम की मांग की।
मैसेज भेजने वाले व्यक्ति ने अपना नाम किशन कुमार कौशिक बताते हुए व्यक्ति को उसकी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे कर मोटी रकम की मांग की थी हिर्री पुलिस ने युवक के अपराध दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है ।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें