AIIMS Raipur से दो मेल आए, जिसे 11 जुलाई को उन्होंने रीड किया। पहला मेल पढऩे के बाद दूसरे मेल पर क्लिक करते ही लैपटॉप पर Cyber Attack हो गया।
रागनीति डेस्क. रायपुर
सावधान रहिए! अब सरकारी संस्थानों से आने वाले मेल से भी। हो सकता है किसी हैकर ने ये मेल किया हो, जिसे खोलते ही आपके कंप्यूटर से सारा डेटा गायब हो जाए और उसके बदले आपको बड़ी कीमत चुकानी पड़े।
हालही में ऐसी ही एक घटना हुई है बसंतुपुर राजनांदगांव निवासी महेश शर्मा के साथ। उन्हें 4 जुलाई को AIIMS Raipur से दो मेल आए, जिसे 11 जुलाई को उन्होंने रीड किया। पहला मेल पढऩे के बाद दूसरे मेल पर क्लिक करते ही लैपटॉप पर Cyber Attack हो गया। अटैक होते ही लैपटॉप में रखे सारे डाटा करप्ट हो गए। Also read: BJP का विरोध: MLA से कराया भूमिपूजन, MP को नहीं बुलाया, Officer बोले- कार्यक्रम हमने नहीं कराया
महेश ने एसपी राजनांदगांव को लिखित जानकारी देते हुए शंका जाहिर की है कि Cyber Attack के जरिए उनके लैपटॉप से भ्रष्टाचार के सारे सबूत गायब हुए हैं।
लैपटॉप में थी एम्स में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी
उन्होंने बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Raipur) में हुई एलडीसी भर्ती में हुए भ्रष्टाचार से संबंधित कई जानकारियां सूचना के अधिकार में प्राप्त की थीं। जो जानकारियां एम्स ने नहीं दी थीं, उससे संबंधित द्वितीय अपील केंद्रीय सूचना आयोग में की गई थी।
आयुक्त ने पूछा था एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कराया?
महेश ने एसपी को लिखा है कि पिछले महीने 9 जून को मुख्य सूचना आयुक्त बिमला जुल्का के साथ फाइनल हियरिंग के दौरान वह लैपटॉप को देखकर ही जवाब दे रहे थे। आयुक्त ने उनके द्वारा दिए गए तर्क को सही माना और जब उन्हें भ्रष्टाचार के संबंध में जानकारी दी तो उन्होंने कहा था कि ये पाइंट आपको कोर्ट में जीत दिलवाएंगे।
आयुक्त ने कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करना उनकी जुडिशरी में नहीं आता। उन्होंने सवाल किया था कि अब तक पुलिस में इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कराई गई? Also read: अभाविप ने कोरोना काल में शिक्षा शुल्क में छूट की मांग रखी सरकारों से
हैकर ने प्रति एमबी/जीबी मांगे 980 डॉलर
महेश ने एसपी को लिखे पत्र में बताया है कि हैकर ने उसे प्रति एमबी/जीबी डेटा लौटाने के बदले 980डॉलर की मांग की है। सबूत के तौर पर एक फाइल ठीक करके भी मेल किया। महेश ने हैकर द्वारा की गई मेल की कॉपी भी पुलिस को दी है।
लैपटॉप में हैं पर्सनल जानकारियां भी
लैपटॉप में महेश की पर्सनल जानकारियां जैसे वीडिया, फोटो आदि भी है, जिसका दुरुपयोग किए जाने की आशंका है। उसने एसपी से कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। Also read: भुवनेश्वर बघेल को अ जा. दलेश्वर साहू को राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी