रायपुर : भारत - चीन सीमा पर हुए हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए इन्हीं शहीदों में शामिल हैं शहीद गणेश कुंजाम जो छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कुरुटोला के रहने वाले थे स्थानीय जानकारी के मुताबिक उनके शहीद होने की सूचना मिलने के बाद पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम सबको अपने बहादुर जवानों पर गर्व है, देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरा देश एकजुट है।
बताते चलें कि भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच बलवान जी घाटी में हुए हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए यह घटना सोमवार की बताई जा रही है जबकि आंकड़े मंगलवार देर रात तक प्राप्त हुए हैं ए एन आई ने इस बात की खबर दी है जबकि आंकड़ों में बढ़ोतरी भी हो सकती है ऐसा कहा गया है क्योंकि अभी भी बहुत जवान घायल हैं।
कल यानी मंगलवार को ही दिन में यह सूचना मिली थी एक ऑफिसर समेत 3 सैनिक शहीद हो गए हैं जिसके बाद देर रात तक यह आंकड़ा कुल 20 सैनिकों के शहीद होने का बताया गया।
ये रहे शहीदों के नाम (यह जानकारी "इंडिया टुडे" से जुड़े शिव अरुर ने दी है )
1. नायब सूबेदार सतनाम सिंह
2. नायब सूबेदार मंदीप सिंह
3. सीपॉय कुंदन कुमार
4. सीपॉय अमन कुमार
5. नायक दीपक सिंह
6. सीपॉय चंदन कुमार
7. सीपॉय गणेश हस्दा
8. सीपॉय गणेश राम
9.सीपॉय केके ओझा
10. सीपॉय राजेश उरून
11. सीपॉय सीके प्रधान
12. नायब सूबेदार नंदू राम सोरेन
13. हवलदार सुनील कुमार
14. कलनल बी संतोष बाबू
15. सीपॉय जय किशोर सिंह
16. हवलदार बिपुल रॉय
17. सीपॉय गुरतेज सिंह
18. सीपॉय अंकुष
19. सीपॉय गुरविंदर सिंह
20 हवलदार के पलानी
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।