नेपाल की संसद ने उस नक्शे को स्वीकृति दे दी है जिसमें भारत के कुछ हिस्से शामिल हैं। इस नए नक्शे में भारत के तीनों हिस्से कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधूरा को शामिल किया गया है और एक नया नक्शा तैयार किया गया बताते चलें कि इस विवादित मामले में बिल के पक्ष में 258 वोट पड़े, 275 सदस्यों वाली नेपाल की संसद है।
बीते कुछ दिनों से नक्शे वाला मामला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ था। 8 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिपुलेख से धारचूला तक बनाई गई सड़क का उद्घाटन किया था।
फिलहाल नेपाल कैबिनेट की बैठक में भूमि संसाधन मंत्रालय ने नेपाल का यह संशोधित नक्शा जारी किया था जिसके बाद समर्थन दे दिया गया है।
बताते चलें कि राजनाथ सिंह के द्वारा लिपुलेख से धारचूला तक की सड़क का उद्घाटन किया गया था इसके ठीक बाद नेपाल ने लिपुलेख को अपना हिस्सा बताते हुए विरोध प्रकट किया था और 18 मई को नेपाल ने यह नया नक्शा जारी किया जिसमें भारत के तीन इलाके नक्शे में शामिल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें :तोतों को भा गई गिटार की झनकार, मां ने बनाया वीडियो और सोशल मीडिया पर छा गया जतिन तालुकदार
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।