महासमुंद : प्रदेश के महासमुंद जिले से उज्ज्वला योजना की आड़ में फर्जीवाड़ा की खबर सामने आई है पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को 2255 गैस सिलेंडर और करीब 60 लाख रुपए की सामग्री जबकि है मामले पर जांच और कार्रवाई जारी है।
इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस ने चार अलग-अलग जगह टीम बनाकर कार्यवाही को अंजाम दिया। एक टीम बंसुलीडीह योगेश पटेल पिता तीरथ पटेल जो डीलर का काम करते थे यहां दबिश दीा। दूसरी टीम ने बस्ती के अंदर ही छापा मारकर कार्यवाही कीा। तीसरी टीम ने संदिग्ध आरोपियों के ऊपर जांच कार्यवाहीा। चौथी टीम ने ग्राम पिरदा में छापामार कार्रवाई की और मिलजुलकर इस मामले को उजागर किया।
दरअसल जांच से पता चला कि जनजाति अंत्योदय एवं बीपीएल कार्ड धारी लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान करने का मामला है पर फर्जी तरीके से आरोपियों द्वारा इस पर लाभ उठाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें :8 जून से मंदिर खुलने वाले हैं, भक्तों को प्रसाद नहीं बांटा जाएगा : देखिए जरूरी दिशा - निर्देश
इसके साथ ही इतनी बड़ी मात्रा में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने अब इस तरह के फर्जी कामों पर नजर बनाए रखी हुई है। पूरे जिले में निगरानी रखी जा रही है। जहां भी ऐसे मामले सामने आएंगे तुरंत कार्यवाही की जाएगी। इस संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी विकास पाटले भी शामिल रहे। सरायपाली थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी एवं साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।