लॉक डाउनलोड का पांचवा चरण चल रहा है सरकार ने राहत के तौर पर लोगों की आस्था को देखते हुए मंदिरों को खोलने की अनुमति 8 जून से दे दी है अर्थात 8 जून से मंदिरों के दरवाजे खुल जाएंगे।
यह भी पढ़ें :मध्य प्रदेश : सियासत ने पलटी मारी, पूर्व मंत्री ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया
मंदिरों के खोले जाने के बाद जाहिर सी बात है लोगों की बड़ी मात्रा में भीड़ जमा होने की संभावना है, इसी भीड़ से बचने के लिए सरकार ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं जो इस प्रकार हैं।
- धार्मिक स्थलों में किसी तरह का सामूहिक गायन कीर्तन नहीं किया जाएगा यह पूरी तरह अनुबंधित है।
- धार्मिक स्थलों में मूर्तियों को छूने की इजाजत नहीं है ना ही किसी धार्मिक ग्रंथ को।
- प्रसाद वितरण नहीं किया जाएगा और ना ही गंगाजल का छिड़काव किया जाएगा।
- सामूहिक प्रार्थना पर पाबंदी है लोगों को 6 फुट की दूरी बनाए रखनी होगी।
- मंदिर मस्जिद गिरजाघर में प्रवेश करने के दौरान अगर लाइन में लगे हो तो 6 फुट की दूरी अनिवार्य रूप से मेंटेन करनी होगी।
यह भी पढ़ें :जब RPF जवान ने दौड़ती ट्रेन को टक्कर देते हुए मासूम बच्ची तक पहुंचाया दूध का पैकेट, रेल मंत्री ने जमकर तारीफ की
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।