कांकेर: प्रदेश के कांकेर जिले में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता के अस्थाई गोदाम जहां तेंदूपत्ता एकत्रित करके रखा जाता है उसमें आग लगा दी।मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार रात की है जहां तेंदूपत्ता के 1222 बोरे जला दिए गए। जो अब पूरी तरह से राख हो चुकी है।
सूरेवाही के अस्थाई गोदाम में इन तेंदूपत्ता बोरियों को रखा गया था जिन लोगों ने नक्सलियों को इस हरकत को करते देखा उनका कहना है कि लगभग रात 11:00 बजे नक्सली आए और आग लगा कर चले गए।
वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा के कदमे समिति के तेंदूपत्ता को जलाने का प्रयास किया गया, पर मजदूरों ने आग भड़कने से पहले ही रोक दी।
CORONA ब्रेकिंग : प्रदेश में कोरोना वायरस से हुई तीसरी मौत
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।