×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

एफटीआईआई फिल्मों का यूपीएससी है, सिनेमा अब गांव की ओर है : गणेश कुमार Featured

By June 05, 2020 592 0

जगदलपुर। हिंदी सिनेमा के उभरते हुए अभिनेता गणेश कुमार ने "बस्तर टॉक" वेबिनार के माध्यम से बातचीत करते कहा कि सिनेमा का एक नया दौर शुरू हो गया है।अब कहानियां गांव से निकलकर सिनेमा के पर्दे तक से फिर पहुंच रही है। अब विशाल माध्यम मोबाइल का स्क्रीन भी हो गया है।जीवन के द्वंद को व्यक्ति जब अपने सिनेमाई पर्दे पर खोजता है तो  वहीं से कहानियों को आकार मिलने लगता है। उन्होंने कहा कि फिल्मों का हमेशा आधार हमेशा गांव रहा है। फिल्म  दो बीघा जमीन हो या गांवों केन्द्रीत अन्य कहानियां जो अपनों के बीच से निकलकर आई है।

यह भी पढ़ें  :भारत सरकार ने तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 2200 विदेशी नागरिकों पर 10 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है

अभिनेता गणेश कुमार ने कहा कि बस्तर की जिंदगियों में बेहतर कहानियां है। जिसे दर्शकों ने बेहद सहारा है। वह हॉलीवुड की फिल्म "टाइगर ब्याय चंदूरू" की कहानी हो या नक्सलवाद पर केंद्रित फिल्म  न्यूटन हो। साथ ही अभी हाल में प्रदर्शित मलयालम फिल्म ऊन्डा हो।जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है।यहां फिल्मों के लिए बेहतर अवसर है और यही वजह है कि आज सिनेमा गांव की ओर है। गांवों में बेहतर कहानियां है।उन्होंने कहा कि बस्तर के लोक जीवन पर काम करने का अवसर मिलेगा तो जरूर करेंगे।

यह भी पढ़ें  :हिरण को अजगर से छुड़ाना महंगा पड़ सकता था : देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे से अभिनय की शिक्षा ले चुके गणेश कुमार का कहना है कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सपना देखने वाले लोगों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए एफटीआईआई  की प्रवेश परीक्षा जरूर देनी चाहिए।यह सिनेमा का यूपीएससी है। जॉनी एलएलबी टू, सुपर 30 सहित कई ऐड फिल्मों व वेब सीरीज में काम कर चुके गणेश कुमार  इन दिनों पाताल लोक वेब सिरीज़  में अभिनय की वजह से चर्चा में है। वेबीनार में डॉ  परवीन अख्तर, डॉ आशुतोष मंडावी सहित तमाम लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन वर्षा मेहर ने किया व तकनीकी सहयोग अतुल प्रधान का रहा।

यह भी पढ़ें  :नाराज ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों और तहसीलदार को बनाया बंधक, जानिए क्या है मामला ?

यह भी पढ़ें  :ट्रंप ने चाइनीस एयरलाइंस पर रोक लगाई, 16 जून के बाद चाइनीस विमानों की अमेरिका में नो एंट्री

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.