बिलासपुर : सकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत संबलपुरी में सेप्टिक बैंक में कूदने से बाप और बेटे दोनों की मौत हो गई।
दरअसल रोहित कौशिक नामक शख्स सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान सैप्टिक टैंक के अंदर गिर गया और उसे बचाने के लिए पिता राजाराम कौशिक ने भी सेप्टिक टैंक के अंदर छलांग मार दी जिसके बाद दम घुटने की वजह से दोनों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : एंटी करप्शन ब्यूरो ने पाठ्य पुस्तक निगम के तत्कालीन महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ मामला दर्ज किया
बताया जा रहा है कि मौके पर रोहित कौशिक की पत्नी भी मौजूद थी, जब रोहित टैंक पर गिरा तो उसने आवाज़ लगाई जिसके बाद पिता ने भी टैंक में छलांग लगा दी, दोनो अंदर टैंक में तड़पने लगे और दम तोड़ दिया।
खबर मिलते ही आस पास के लोग भी पहुंचे, फिलहाल आस पास दुखद माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : PM मोदी करेंगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत, कल लॉकडाउन की तारीख के बारे में बात हो सकती है
यह भी पढ़ें :याहू.. कोई इन्हें जंगली न कहें..✍️जितेंद्र शर्मा
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।