सुकमा : लॉक डाउन का तीसरा चरण चल रहा है और प्रवासी मजदूरों का अपने राज्यों को लौटना लगातार जारी है इसी बीच तेलंगाना से 67 मजदूर वापस अपने राज्य झारखंड को पैदल लौट रहे थे और इसी दौरान छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा घोर नक्सली इलाके में भटकते हुए पहुंचे। क्षेत्र के पुलिस ने उनका सहयोग किया उनके भोजन पानी की व्यवस्था कराई।
बताते चलें कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ से गुजरते हुए अन्य राज्यों को जा प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन पानी की सुविधा तथा उन मजदूरों को उनके राज्य तक राज्य सीमा तक छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं, इसी निर्देश का पालन करते हैं जगरगुंडा थाना प्रभारी ने तत्काल मजदूरों की जानकारी और उन्हें सुविधाएं पहुंचाई।
जानकारी के मुताबिक तेलंगाना से रवाना हुए इन मजदूरों को पूरे 4 दिन हो गए हैं जो लगातार झारखंड की ओर पैदल ही जा रहे हैं ऐसे में पुलिस द्वारा मदद करने से इन्हें काफी राहत मिली है जिसके बाद आगे अपने राज्य की ओर रवाना हुए।