लॉक डाउन का दौर है, ज्यादातर लोग मोबाइल के साथ ही समय बिताना पसंद करते हैं, क्योंकि पूरी दुनिया की जानकारी और मनोरंजन इस छोटे से डिवाइस में सिमट कर रह गई है, चाहे बात सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़ने की हो, या वॉयस कॉल के जरिए एक दूसरे से जुड़ने की हो, मोबाइल से बेहतर कोई और विकल्प नहीं है।
ऐसे में काफी लोगो को शिकायत रहती है कि पहले जब स्मार्ट फोन नया था तब बैटरी जल्दी ख़त्म नहीं होती थी,पर अब बैटरी के जल्दी खपत हो जाने से लोगों में परेशानी दिखती है।
आज आपको बताते है कि आखिर कैसे आप अपने स्मार्ट फोन की बैटरी को लंबे समय तक टीका सकते हैं।
- सबसे पहले तो आप अपने फोन को बैटरी सेवर मूड में रखे, और साथ ही सेटिंग्स ने जाकर ऑटो सिंक को ON कर दें।
- अगर आपको बैटरी बचानी है तो अपने स्क्रीन पर डार्क कलर की वॉलपेपर (BLACK COLOR) ही लगाए,या डिफॉल्ट स्क्रीन ही रहने दे, ज्यादा ब्राइट वॉलपेपर रखने से भी बैटरी खपत होती है।
- अपने स्मार्ट फोन पर थीम अप्लाई ना करे, क्योंकि थीम अप्लाई करने से हर थीम की अपनी अलग पहचान होती है, जो आपके फोन को सुंदर तो दिखाती है, पर बैटरी पर हावी हो जाती है।
- सबसे अहम बात ये है कि यदि आप इंटरनेट यूज नहीं कर रहे हैं तो अपना डाटा ऑफ रखे, जरुरत पड़ने पर इन कर ले। हमेशा डाटा ऑन रहने से भी बैटरी पर असर पड़ता है।
- अपने फोन पर फ़िज़ूल के एप्लिकेशन ना रखें। जिस एप्लिकेशन कि आवश्यकता है वहीं एप्लिकेशन रखें, ऐसा करने से आपके फोन में बैटरी के साथ साथ स्पेस की भी बचत होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने PM CARES फंड को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की
ट्रेन चलने की अफवाह पर बांद्रा स्टेशन में उमड़े मजदूर, गुमराह करने वाले एक हजार लोगों पर एफआईआर Featured