आजकल सोशल मीडिया का मतलब फर्जी और अफवाह भरी खबरों को फैलाने का अड्डा कहा जाए तो गलत नहीं होगा, दुनिया भर में सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादातर फर्जी खबरों को फैलाने में किया जा रहा है
जहां कोरोना वायरस को लेकर दुनिया बहुत ज्यादा संवेदनशील है, ऐसी स्थिति में उनको जो भी खबर पहुंचाई जाएगी वह खबर उनको सच ही लगेगी क्योंकि अभी माहौल ऐसा चल रहा है इन तमाम हालात को देखते हुए व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस को लेकर फैलाए जा रहे हैं अफवाह पर कंट्रोल करने के लिए व्हाट्सएप ने बड़ा फैसला किया है
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी पर आपत्तिजनक ट्वीट के बाद पहलवान योगेश्वर दत्त से भिड़ीं अलका लांबा Featured
व्हाट्सएप ने मैसेज फॉरवर्ड की सीमा तय कर दी है अब व्हाट्सएप का नया अपडेट आने के बाद, एक युजर एक बार में एक ही यूजर को मैसेज फॉरवर्ड कर सकेगा, यह सीमा पहले 5 लोगों को फॉरवर्ड करने की थी पर अब ऐसा नहीं होगा
वहीं दूसरी ओर फेसबुक ने भी अपने प्लेटफार्म पर फेक न्यूज़ पर लगाम लगाने के लिए इसी तरह का फैसला लिया है और गूगल ने तो फर्जी खबरों पर फ्लैग का ऑप्शन दे दिया है सोशल प्लेटफॉर्म पर अब कड़ी निगरानी रखी जाएगी