Chinese smartphone company xiaomi की redmi note 9 आज दोपहर 12:00 बजे लांच होगी इसे ऑनलाइन ही लांच किया जा रहा है दरअसल खबर यह है कि दिल्ली में इसकी ओपनिंग होने वाली थी जो कि ऑफलाइन थी पर corona वायरस का कहर देखते हुए इसे वेंट को स्थगित किया गया और इसे ऑनलाइन ही लांच किया जा रहा है इसे हम यूट्यूब पर लाइव देख सकते हैं रेडमी नोट 9 की सीरीज आज 12:00 बजे के बाद avilable होगी साथ ही साथ redmi note 9 pro भी लांच होगी
जानिए क्या है खास :
रेडमी नोट 9 सीरीज में मिलेगा नाविक नेविगेशन का सपोर्ट
साथ ही साथ फास्ट चार्जिंग भी एक फीचर है
और बात कैमरे की हो तो रेडमी नोट नाइन में मिलेंगे चार रीयर कैमरे
रेडमी नोट 9 सीरीज में क्वालकॉम का स्नैप ड्रैगन 720 जी प्रोसेसर मिलेगा
टीजर के मुताबिक फोन में चार रियर कैमरे होंगे जो एक स्क्वायर के आकार में होंगे। कैमरे की डिजाइन काफी हद तक Huawei Mate 20 Pro से मिलती है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया है कि Redmi Note 9 सीरीज के फोन में 90Hz की डिस्प्ले रीफ्रेश रेट मिलेगी। फोन की बिक्री अमेजन इंडिया और शाओमी की वेबसाइट से होगी।