भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मौत की संख्या बढ़ती ही जा रही है अभी तक 4 मामले सामने आए थे पर आज एक साथ तीन मौतें हुई जिससे आंकड़ा 4 से बढ़कर 7 तक पहुंच गया।
खबर सबसे पहले मुंबई से मिली जहां एक मौत हुई उसके बाद पटना में मौत हुई और अब तीसरी मौत सूरत में हुई जहां 69 वर्ष के व्यक्ति की मौत हुई, बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान यह मौत हुई मृत व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित था अर्थात रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी देश में यह 1 दिन में तीसरी मौत हुई है
बड़ोदरा में भी एक महिला की मृत्यु हुई है पर पुष्टि नहीं हुई है कि वह महिला कोरोनावायरस पॉजिटिव है कि नहीं।
जहां एक तरफ जनता कर्फ्यू पूरे देश में लगभग सफल ही रहा पर मौतें रुकने का नाम नहीं ले रहे प्रधानमंत्री मोदी ने भीड़ और संक्रमण रोकने के लिए काफी अच्छा प्रयास जनता कर्फ्यू के द्वारा किया है लोगों ने इस को सफल बनाने के लिए भी काफी सहयोग दिया।
बता दें कि कोविड-19 से अब तक दुनिया में 13,069 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 308,592 लोग अभी भी प्रभावित हैं। बात भारत की करें तो यहां अब तक कोविड-19 प्रभावित 332 लोग पाए गए हैं, जिनमें से 24 लोगों को रिकवर कर लिया गया है और 303 लोगों का उपचार अभी भी जारी है।पर कोरोनावायरस से बचने का जरिया निकालना एक बड़ी चुनौती बन चुकी है देश के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए।