प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत चीन सरहद पर हुए हिंसक झड़प को लेकर अपना बयान जारी किया है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा :
मैं देश को भरोसा दिलाता हूं कि हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. हमारे लिए देश की अखंडता और संप्रभुता सबसे जरूरी है. इसकी रक्षा करने से हमें कोई रोक नहीं सकता। इसके बारे में किसी को भी भ्रम या संदेह नहीं होना चाहिए।भारत शांति चाहता है, लेकिन भारत उकसाने पर यथोचित जवाब देने में सक्षम है। हमारे दिवंगत शहीद वीर जवानों पर देश को गर्व होगा। वे मारते-मारते मरे हैं।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा
19 जून को होगी सर्वदलीय बैठक :
इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है बता दें कि 15 जून की रात को भारत चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में चीन को भी भारी नुकसान हुआ है चीन ने अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी तरह का आंकड़ा पेश नहीं किया है सीमा पर तनाव बराबर है।
शहीदों में शामिल हैं छत्तीसगढ़ के सपूत गणेश कुंजाम,जानिये शहीद हुए 20 जवानों के नाम
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।