इस वक्त की सबसे बड़ी खबर लद्दाख के गलवान घाटी से आ रही है जहां चीन की सेना और भारतीय सेना के बीच झड़प में कम से कम 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की खबर मिली है बताते चलें कि यह आंकड़ा ए एन आई न्यूज़ एजेंसी ने दिया है।
यह भी पढ़ें :कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने PM मोदी से पूछा - छप्पन इंच की छाती कहाँ गयी ?
इसके पहले सुबह एक ऑफिसर सहित 3 जवान शहीद हुए थे जिसके बाद रक्षा मंत्रियों समेत अन्य पदाधिकारियों की लगातार बैठक चल रही थी।
वहीं दूसरी ओर चीन को दोगुना नुकसान होने की खबर मिली है, ANI सूत्रों के मुताबिक चीन के तिरालिस सैनिक हताहत हुए हैं हालांकि चीन ने आधिकारिक तौर पर किसी तरह का आंकड़ा पेश नहीं किया है ना ही कुछ स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें :खुद की हत्या के लिए सुपारी देकर हत्या करवा ली, ताकि परिवार वालों को बीमा का पैसा मिल सके
यह भी पढ़ें :सुसाइड नोट में लिखा "पापा, वो कंडोम मेरा नहीं था" और फंदे से लटक गया 12वीं का छात्र
यह भी पढ़ें :राजनांदगांव : खुद को गोली मारकर CAF जवान ने आत्महत्या कर ली
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।