खैरागढ़. क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर मंगलवार को भाजपा युवा नेता विक्रांत चंद्राकर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से विशेष मुलाकात कर महत्वपूर्ण मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर लोकसभा सांसद संतोष पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्मन ताम्रकार, उनके प्रतिनिधि खम्मन ताम्रकार, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुलाकात में रखे गए विकास प्रस्ताव
विक्रांत चंद्राकर ने मुख्यमंत्री के समक्ष छुईखदान क्षेत्र के लिए चार प्रमुख प्रस्ताव रखे। इनमें छुईखदान मण्डला–बिहलदेही मार्ग के निर्माण एवं चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करना शामिल है, जिससे ग्रामीण अंचल का जुड़ाव और बाजार तक पहुंच सुगम हो सके।
इसके अलावा, छुईखदान को ईको-टूरिज्म हब के रूप में विकसित करने के लिए प्रमुख स्थलों तक पहुंचने वाली सड़कों के निर्माण और सुधार की मांग भी रखी गई।
अंतर्राज्यीय कनेक्टिविटी और औद्योगिक विकास पर जोर
ज्ञापन में छुईखदान–बालाघाट (म.प्र.) और छुईखदान–गोंदिया (महाराष्ट्र) को जोड़ने वाली सड़कों के विस्तार पर बल दिया गया, ताकि व्यापार, परिवहन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को नई दिशा मिल सके। साथ ही, एग्री-इंडस्ट्रियल एवं प्रोसेसिंग पार्क, ग्रामीण स्वास्थ्य एवं मातृ-शिशु केंद्र तथा स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव भी दिया गया।
क्षेत्र की प्रगति में अहम भूमिका
चंद्राकर ने विश्वास जताया कि इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से न केवल छुईखदान ब्लॉक, बल्कि पूरे जिले के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास को नई गति मिलेगी।