सिंथिया रिची जो अमेरिकन ब्लॉगर है इन्होंने पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पर पर गंभीर आरोप लगाएं। उन्होंने रहमान मलिक पर रेप का आरोप लगाया है जबकि पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें :बिहार में लगी लालू की पोस्टर, तस्वीर के साथ लिखा "कैदी बजा रहा थाली, जनता बजाओ ताली"
इन गंभीर आरोपों के बाद PPP के एक नेता ने कोर्ट में शिकायत दर्ज करा दी है जिसके बाद कोर्ट ने पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को नोटिस जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीएम इमरान खान के सोशल मीडिया टीम की सदस्य सिंथिया रिची ने पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर रेप का आरोप लगाया है जबकि पूर्व पीएम गिलानी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। सिंधिया ने पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो को लेकर भी कई बातें कहीं हैं खबरों की मानी जाए तो सिंधिया पहले भी पूर्व पीएम गिलानी और रहमान मलिक के साथ काम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें :गुजरात : कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने के बाद, 65 विधायकों को होटलों में रखा गया
वहीं दूसरी ओर इस मामले में रहमान मलिक ने सिंथिया के लगाए गए आरोपों को इंकार कर दिया है और बदनाम करने की साजिश बताइ। पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी ने भी साफ तौर पर इस मामले पर आरोपों को खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें :मोबाइल गेम "PUBG" खेलने के बाद 14 वर्षीय लड़के ने फांसी लगा ली
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।