बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका सड़क है। चौराहों पर नेताओं के पोस्टर लगाए जा रहे हैं इसी बीच डाक बंगला चौराहा पटना में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को निशाना साधते हुए एक पोस्टर लगाया गया जो इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक पटना में दो जगह या पोस्टर लगाया गया एक डाक बंगला चौराहे पर और एक आयकर विभाग रोड पर लगाया गया।
पोस्टर में लिखा है "कैदी बजा रहा थाली, जनता बजाओ ताली"
बता दें कि लालू प्रसाद यादव जब मुख्यमंत्री थे तो उनके कार्यकाल में 900 करोड रुपए से ज्यादा का चारा घोटाला सामने आया जिसमें लालू प्रसाद यादव को आरोपी पाया गया। इस मामले में लालू प्रसाद को सजा हो चुकी है। इसके साथ ही उन दिनों दो मामले चाईबासा कोषागार भी सामने आया था। जबकि एक-एक मामला दुमका व देवघर कोषागार का है।
वहीं दूसरी ओर बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने आज वर्चुअल रैली करने जा रहे हैं। जिसमें लाखों बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे और मोदी सरकार के उपलब्धियों का बखान करेंगे।
यह भी पढ़ें :
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।