कोटा : राजस्थान से के कोटा में 14 वर्षीय लड़के ने शनिवार को कथित तौर पर पब - जी (PUBG) मोबाइल गेम खेलने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
"इंडिया टुडे" के मुताबिक क्षेत्र के थाना प्रभारी हंसराज मीणा ने बताया कि कक्षा 9 का छात्र, पिता सेना में कार्यरत हैं शनिवार सुबह किशोर बेडरूम में अपने रोशनदान पर लगे फंदे से लटका हुआ मिला थाना प्रभारी हंसराज मीणा ने बताया कि जानकारी के मुताबिक परिवार ने 3 दिन पहले एक मोबाइल गेम पब्जी डाउनलोड किया था जो रात 3:00 बजे तक खेलता रहा गया।
जिस रूम में लड़का पब्जी खेल रहा था उसमें उसका भाई भी पढ़ाई कर रहा था। रात 3:00 बजे तक वह पब्जी खेलता रहा और सोने के लिए दूसरे कमरे में चला गया। सुबह उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली हुई।
जिसके बाद तुरंत उसे एमबीएस अस्पताल ले जाया गया पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि किशोर का परिवार मूल रूप से तमिलनाडु का है और राजस्थान कोटा में गांधी कॉलोनी में रहता है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।