The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट करते हुए कहा।
यह भी पढ़ें : याहू.. कोई इन्हें जंगली न कहें..✍️जितेंद्र शर्मा
लंबे समय से #CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।
लंबे समय से #CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।@HRDMinistry @PIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/NVexiKgVA1
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 8, 2020
?Attention students!
— Ministry of HRD (@HRDMinistry) May 8, 2020
Dates for the remaining #CBSE Exams of classes 10th and 12th have been fixed between 1.07.2020 & 15.07.2020.
All the best.#StudyWell #StaySafe pic.twitter.com/O3EtTlo90n
यह भी पढ़ें : शराब चीज ही ऐसी है कि.. न रही जाए ✍️जितेंद्र शर्मा
आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड सिर्फ 29 मेन सब्जेक्ट्स के लिए ही परीक्षाएं आयोजित करेगा, जो प्रमोशन और अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए जरूरी होती हैं।बोर्ड की परीक्षाएं सिर्फ 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को ही देनी होंगी,10वीं की परीक्षाएं केवल पूर्वी दिल्ली के स्टूडेंट्स को ही देनी होगी। बाकी दूसरी जगहों के स्टूडेंट्स को 10वीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं देनी होंगी।
10वीं की बची हुई परीक्षाएं सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के लिए ही होंगी।
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 8, 2020
@PMOIndia @HMOIndia@HRDMinistry @PIB_India @MIB_India@DDNewslive @cbseindia29 @SanjayDhotreMP
यह भी पढ़ें : अंगुली कटाकर शहादत बताने की चाल ✍️जितेंद्र शर्मा