रायपुर : कल यानी सोमवार 11 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक लेंगे जो मुख्य रूप से कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन संबंधी बैठक होगी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठक में शामिल होने जा रहे हैं बताते चलें कि कोरोना संक्रमण रोकथाम की बात की जाए तो बाकी राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ बेहतर स्थिति में है तो लॉकडाउन की तारीख को लेकर बात हो सकती है।
यह भी पढ़ें : एंटी करप्शन ब्यूरो ने पाठ्य पुस्तक निगम के तत्कालीन महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ मामला दर्ज किया
हो सकता है कि इस बैठक में लॉकडाउन के दौरान सुविधा के क्षेत्रों में थोड़ी ढील की बात की जाए।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के लिए 30 हजार करोड़ की मांग को फिर से दोहराया जाए। बताते चलें कि हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया था जिसमें 30 हजार करोड़ की आर्थिक पैकेज की मांग की गई थी ताकि प्रदेश कोरोना महामारी से लड़ने और राज्य की अर्थव्यवस्था को पुनः पटरी में लाने में कामयाब हो सके।
यह भी पढ़ें : प्रदेश के 9 जिले को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृति की गई,देखिए किस जिले को कितनी राशि दी गई
यह भी पढ़ें : न्यायपालिका में अन्याय? ✍️जितेंद्र शर्मा
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।