सरकार के आदेशानुसार विदेशों में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने का अभियान 7 मई से शुरू होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक 7 मई से 13 मई तक पहले चरण में 64 विमानों के जरिए 15000 भारतीयों को विदेशों से वापस लाया जाएगा, पर सरकार ने एक और बात कही जिसके अनुसार वापस आने वाले भारतीयों को अपना किराया और क्वॉरेंटाइन का खर्चा खुद देना होगा।
यह भी पढ़ें :जब कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा - मैं तुम्हारा "औजार" देखना चाहता हूं : जानिये अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ क्या हुआ
दिए जाने वाले किराए की बात की जाए तो लंदन से दिल्ली के बीच प्रति व्यक्ति का किराया ₹50,000 तय किया गया है लंदन से मुंबई अहमदाबाद बेंगलुरु के लिए भी ₹50,000 किराया देना होगा हालांकि ढाका से दिल्ली के बीच का किराया ₹12,000 तय किया गया है।
वहीं दूसरी ओर अमेरिका के शिकागो से दिल्ली या हैदराबाद तक आने वाले को ₹100000 देने होंगे।
यह भी पढ़ें :शीश महल से जब चला पत्थर ✍️जितेंद्र शर्मा
देखिए कहां से कहां तक कितनी उड़ानें :
लौटने वाले सभी भारतीयों की पहले स्क्रीनिंग की जाएगी उन्हें 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा विमान में भी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
जानकारी के मुताबिक लोगों को प्राथमिकता के आधार पर लाया जा रहा है जो अधिक संकट में हैं, जिनका वीजा समाप्त हो गया है या जिन्हें स्थानीय सरकारों ने वापस जाने के लिए कह दिया है।जब यह प्रस्ताव किया गया तो शुरुआत में ही करीब एक लाख 19 हजार लोगों ने वापस आने की इच्छा दिखाई थी और अभी उनकी संख्या दो लाख से भी अधिक हो गई होगी।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।