×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Market में जल्द नज़र आएगा 1 रूपये का नोट, ऐसे होगा डिजाइन

Market में वैसे तो एक रुपए के नोट लगभग चलन से बाहर हो चुके हैं। लेकिन सरकार फिर से 1 रुपए के नए नोट को जल्द बाजार में लाने जा रही है।

वैसे तो नोटों की छपाई का काम हर बार RBI के जिम्मे होता है। लेकिन 1 रुपए के इन नए नोटों की छपाई इस बार वित्त मंत्रालय द्वारा की गई है। इन नए नोटों की जानकारी इ गजट में भी दी गई है। इसमें कहा गया है कि 'एक रुपए के नए नोट ऑफिशियल गजट के पब्लिकेशन में दी गई तारीख के बाद प्रचलन में आएंगे।' इ गजट के मुताबिक इस एक रुपए के नोट में निम्न खासियत है..

1. इस 1 रुपए के नए नोट में 'Government of India' के बजाय 'Bharat Sarkar' लिखा गया है।

2. 1 रुपए के इस नए नोट में वित्त मंत्रालय के सेक्रेटरी अतानु चक्रवर्ती के bilingual Signature यानि द्विभाषी हस्ताक्षर होंगे।

3. 1 रुपए के सिक्के की तरह 1 रुपए के नए नोट में रुपए का चिन्ह बनेगा और नंबरिंग पैनल में L लेटर से शुरुआत होगी।

4. 1 रुपए के नए नोट के दाएं तरफ काले अक्षरों में बढ़ते क्रम में अंक लिखे हुए हैं।

5. इस नए नोट के शुरुआती तीन Alphanumeric पात्र का साइज एक समान रहेगा।

6. 1 रुपए के इस नोट के दूसरी ओर 'Government of India' के बजाय 'Bharat Sarkar' लिखा रहेगा इसमें रुपए के चिन्ह के साथ 1 बना होगा।

7. इस नोट में रुपए का चिन्ह गेंहू से बना होगा जो देश में कृषि की प्रधानता को बताएगा। इसके आसपास की तस्वीर ऑइल एक्प्लोरेशन प्लेटफॉर्म 'Sagar Samrat' की बनी होगी।

8. रंग की बात करें तो इस नए नोट का रंग सामने की ओर से गुलाबी हरा रहेगा, वहीं पीछे की ओर अलग कॉम्बिनेशन का रहेगा।

9. नए नोट का आकार आयताकार होगा और इसकी साइज 9.7 x 6.3 सेमी होगी।

10. 1 रुपए के नए नोट के अंदर मल्टीटोनल वॉटर मार्क्स रहेंगे। यह अशोक स्तंभ, नोट के बीच में 1 की जगह पर और भारत शब्द के पीछे छुपे होंगे।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 12 February 2020 16:11

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.